ED Action on Mahadev Satta : छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी की है. जिसमें ईडी ने पहली बार सट्टा कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानों में दबिश दी है. बताया जा रहा है कि राजधानी रायपुर, रायगढ़ और दुर्ग-भिलाई में सट्टा कारोबार से जुड़े 8 लोगों के ठिकानों पर छापा पड़ा है. सभी के ठिकानों पर ईडी की टीम सीआरपीएफ के जवानों के साथ पहुचंकर कार्रवाई कर रही है. महादेव एप सट्टा से जुड़े लोगों पर ED में पहले से केस दर्ज है.
जानकरी के अनुसार, सोमवार की तड़के सुबह ईडी ने प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में छापेमारी कार्रवाई की है. जिसमें से सट्टा कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी ईडी ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ दबिश दी है. जिसमें रायपुर के वॉलफोर्ट सिटी, स्वर्ण भूमि और अशोका रत्न में रेड पड़ी है. अशोका रत्न में रहने वाले सराफा और पेट्रोल पंप संचालक के दो ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है. वहीं भिलाई के फरीद नगर निवासी मोहम्मद सद्दाम ट्रांसपोर्टर के ठिकानों पर भी ईडी पहुंची है. भिलाई के रवि उप्पल के भाई रोहित उप्पल और सन्नी सतनाम के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है. साथी ही दुर्ग के पद्मनाभपुर के सतीश चंद्राकर के यहां छापा पड़ा है. बताया जा रहा है कि सट्टा कारोबार से जुड़े लोगों के पास दुबई से पैसों के हवाले का लिंक मिला था.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें