बदायूं. देश में दहेज विरोधी कानून बनने के बाद भी दहेज का दंश समाज में जारी है. कई जगहों पर दहेज की वजह से बेटियों की जिंदगी बर्बाद हो रही है. बदायूं शहर कोतवाली पुलिस ने दहेज में कार न मिलने पर बारात लेकर नहीं पहुंचे दूल्हे और उसके परिवार वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

बताया जा रहा है कि पिछले डेढ़ माह से लड़की वाले दूल्हे और उसके परिवार वालों को मनाने की कोशिश कर रहे थे. महिला थाने में भी उन्हें समझाने की कोशिश की गई, लेकिन दहेज लोभी परिवार नहीं माना. थकहार कर लड़की के पिता ने उनके खिलाफ तहरीर दी. कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव ततारपुर निवासी रूपचंद का कहना है कि उन्होंने करीब छह माह पहले बेटी पिंकी की शादी शहर के विजय नगर निवासी आकाश पुत्र किशोरीलाल के साथ तय की थी. 

इसे भी पढ़ें – सुहागरात के बाद दूल्हे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने शादी तय करने के दौरान एक लाख रुपए और फल मिठाई आदि भी दिया था. बाद में गोद भराई की रस्म भी अदा की गई. 23 जून 2023 को लगन और 29 जून को शादी होनी थी. वह तय समय के अनुसार 23 जून को लगन लेकर विजय नगर मोहल्ले में पहुंचे थे. वह 1.50 लाख रुपए, कपड़े, फल, मिठाई और अन्य सामान लेकर गए थे. रात 9:30 बजे लगन चढ़ाई जा रही थी. इसी दौरान आकाश, उसके पिता किशोरीलाल, मां मुन्नी देवी, भाई राकेश, मुकेश और जगदीश, बहन सरोज आ गए. उन्होंने लगन का सारा सामान फेंक दिया.

इसे भी पढ़ें – विवाह होते ही दुल्हन करने लगी इस चीज के लिए जिद, सुनकर दूल्हा रह गया दंग, एक दिन में ही टूटी शादी

बोले कि जब तक दहेज में कार नहीं मिलेगी, तब तक शादी नहीं होगी. उनका लड़का आकाश बरात लेकर नहीं जाएगा. वह 29 जून को बारात लेकर भी नहीं पहुंचा. इस संबंध में उन्होंने पुलिस से शिकायत की. महिला थाने में दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराने की कोशिश की गई लेकिन लड़का पक्ष नहीं माना.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक