राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल जुड़कर नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई दी है। वहीं सीएम शिवराज सिंह ने नवनियुक्त शिक्षकों को भांजे-भांजी कहकर संबोधित किया। इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी शामिल हुए।

राजधानी भोपाल के बरखेड़ा स्थित सीएम राइज विद्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश के 5 हजार 580 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया। इस दौरान सीएम ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों (भांजे-भांजियों) से बहुत प्यार करता हूं, आपका बहुत आदर करता हूं, क्योंकि आप गुरु हैं। आपसे जो कुछ कह रहा हूं, हृदय और अंतरात्मा से कह रहा हूं। आप आने वाली पीढ़ियों का भविष्य बनाने वाले हैं आपकी नौकरी साधारण नौकरी नहीं है।

BJP के प्रवासी विधायकों को गोविंद सिंह ने बताया किराए के टट्टू: नेता प्रतिपक्ष ने कहा- किराए के टट्टुओं से बैलगाड़ी नहीं चलती, फ्लॉप साबित होगी रणनीति

उन्होंने आगे कहा कि अब आप गुरु हैं और गुरु का मतलब ही वो होता है जो अंधकार से प्रकाश की ओर लेकर जाएं। आप हमारे बच्चों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाएंगे। गुरु कहते है.. वो कुमार है जो माटी के लोंढे से चाहें जैसी मूर्ति बना दें।

MP Politics: टिकट ऐलान के बाद BJP में विरोधः छतरपुर कांवड़ यात्रा में हाथों में तख्तियां लेकर निकले लोग

राष्ट्रीय शिक्षा नीति का बड़ा योगदान-पीएम मोदी

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त होने वाले नवनियुक्त शिक्षकों को वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षों में मध्य प्रदेश में करीब 50 हजार शिक्षकों की भर्ती हुई है। इसके लिए राज्य सरकार भी बधाई की पात्र है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत को विकसित करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति का बड़ा योगदान है। इसमें पारंपरिक ज्ञान से लेकर भविष्य की टेक्नोलॉजी को लेकर सामान्य रूप से महत्व दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा में नया पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। पीएम मोदी ने कहा आप यहां मेहनत से पहुंचे हैं, लेकिन आगे भी सीखने की प्रवृत्ति जारी रखें। आपको बता दें कि एमपी में 3 सालों में 49048 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus