पंजाब को खेलों में अग्रणी बनाने के लिए एक तरफ राज्य सरकार ने जहां नई खेल नीति बनाई है वहीं अब खिलाड़ियों को खेलों से जुड़े अपडेट, माहिरों के इंटरव्यू व अन्य जरूरी जानकारियां मुहैया करवाने के लिए खेल विभाग अपना एक यूट्यूब चैनल व वेबसाइट बनाएगा।
इस दिशा में खेल विभाग (Punjab Sports Department) ने काम भी शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही यह तोहफा लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर खुद इस प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर हैं। उनकी अगुवाई में ही यह सारी कार्रवाई चल रही है।
पंजाब सरकार की ओर से जो यूट्यूब चैनल बनाया जाएगा, उसमें खिलाड़ियों के अलावा बच्चों के माता पिता को भी मार्गदर्शन मिलेगा। उन्हें बताया जाएगा कि वह बच्चों को खेलों के लिए कैसे तैयार करें। खेलों के ट्रायल कब होंगे। खिलाड़ी को किस तरह की डाइट लेनी होगी। इंजुरी से कैसे ठीक होगा। बीमारी होने पर किस तरह की दवाएं लेनी होंगी। साथ ही ओलंपियन खिलाड़ी उनके साथ अपने तुजुर्बे शेयर करेंगे। सरकार को उम्मीद है कि इससे लोगों को फायदा होगा।
पंजाब में अब खेल विभाग अपने प्रत्येक खिलाड़ी पर नजर रखता है। इसे खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर से शेयर किया जाता है। इतना ही नहीं खिलाड़ियों को तय समय से कोचिंग के लिए फंड व अन्य चीजें मुहैया करवाई जाती हैं। खेल विभाग ने लोगों को हिदायत दी है कि उन्होंने जो 35 गेम को खेल नीति में मान्यता दी है, उनमें ही अपने बच्चों को डालें, ताकि उनका खेलों में भविष्य बढि़या बन पाए।
- ‘इंटरनेट पर कौन नेता बलात्कारी सर्च में 80 BJP नेताओं के आएंगे नाम’, पटवारी ने पूछा- कहां है सौरभ शर्मा? 3 जांच एजेंसियों ने संपत्ति पकड़ी लेकिन एक की भी गिरफ्तारी नहीं
- Hanuman Bahuk Path: शारीरिक पीड़ा से परेशान है? तुरंत राहत देगा हनुमान बाहुक का पाठ…
- Rajasthan News: अलवर में फ्लैट में आग, बिल्डर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
- महाकुंभ जा रहे हैं तो स्नान के बाद न करें ये गलतियां…. वरना आपके सारे पुण्य हो जाएंगे नष्ट
- IND vs ENG 1st T20I: चोट से उबरने के बाद कमबैक के लिए तैयार हैं शमी, कहा- ‘देश के लिए खेलने की भूख रहनी चाहिए’