पी रंजन, बीजापुर. नक्लसलियों ने एक बार फिर नापाक हरकतों को अंजाम देकर दहशत का माहौल बनाने की कोशिश की है. जानकारी के अनुसार, माओवादियों ने पूजा करने गए 50 लोगों का अपहरण कर लिया था. हालांकि, उनमें से सभी लोगों को छोड़ दिया. लेकिन पूर्व उप सरपंच महेश गोटा अभी भी नक्सलियों के कब्जे में हैं. पुलिस मामले में बंदी बनाए गए लोगों से पूछताछ कर तहकीकात कर रही है. वहीं पिता के रिहाई के लिए मासूम ने वीडियो के जरिए मार्मिक अपील की है.
वहीं पूर्व उप सरपंच महेश गोटा की बेटी राजकुमारी दिव्यानी गोटा ने नक्सलियों से पिता के रिहाई की अपील की है.
पिता की रिहाई के लिए बेटी ने वीडियो जारी कर मार्मिक अपील करते हुए कहा, मेरे पिता को छोड़ दें. वो पूजा करने गए थे.
मामले में एसपी का कहना है कि, हमें सूचना मिली थी कि थाना फरसेगढ़ क्षेत्रान्तर्गत फरसेगढ़ और आसपास गांव के ग्रामीण और ग्राम प्रमुख अपनी परम्परानुसार पूजा-अर्चना के लिए दामाराम पहाड़ी की ओर गए थे. पूजा अर्चना करने के बाद शाम को वापसी के दौरान ग्रामीण गांव वापस आ गए. वर्तमान में पूर्व सरपंच फरसेगढ़ महेश गोटा को छोड़कर सभी अन्य ग्रामीण वापस घर पहुंच गए हैं.
देखें वीडियो-
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें