संजीव शर्मा, कोंडागांव. अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को पकडने में केशकाल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 42.770 किलो गांजा के साथ हरियाणा, उत्तरप्रदेश के 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी कार की डिक्की में छुपाकर अवैध गांजे का परिवहन कर रहे थे. जब्त गांजे की कीमत 427700 रुपए बताया जा रहा है.
मुखबीर से सूचना मिलने के आधार पर थाना केशकाल के सामने हाईवे पर चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान जगदलपुर की ओर से आ रही कार को रोककर वाहन में सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम सगीर अली पिता नवाब अली निवासी गाजीपुर नगला पाट जिला फरीदाबाद (हरियाणा), गजेन्द्र सिंह पिता महेन्द्र सिंह निवासी नगला सिरिया मथुरा (उप्र) का होना बताया.
कार की तलाशी लेने पर वाहन के पीछे डिक्की में छुपाकर रखा 5 पैकट गांजा जब्त किया गया. जब्त 42.770 किलोग्राम गांजे की कीमत 4 लाख रुपए बताया जा रहा. पूछताछ करने पर आरोपियों ने गांजा को ओडिशा से लेकर बिक्री के लिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा ले जाना बताया. दोनों आरोपियों के खिलाफ केशकाल थाने में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक