बिलासपुर- मोबाइल तिहार के दौरान बिलासपुर में आज उस वक्त दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह हितग्राहियों को मोबाइल फोन का वितरण कर रहे थे. इस दौरान बुजुर्ग महिला राधा सोनवानी भी मुख्यमंत्री के हाथों मोबाइल लेने मंच पर आई. जैसे ही मुख्यमंत्री ने उन्हें मोबाइल दिया, ऐसे में फौरन राधा सोनवानी ने उनके साथ तस्वीर खिंचाने का आग्रह किया. बस फिर क्या था, सूचना क्रांति योजना के तहत बांटे जा रहे मोबाइल फोन से ही रमन ने बुजुर्ग महिला राधा सोनवानी के साथ सेल्फी ले ली.
मोबाइल फोन मिलने की खुशी साफ तौर पर बुजुर्ग महिला राधा सोनवानी के चेहरे पर नजर आ रही थी, लिहाजा मुख्यमंत्री भी सेल्फी लेने से इंकार नहीं कर सके. मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने इस अवसर पर कुछ हितग्राहियों को मोबाइल फोन वितरित कर बिलासपुर जिले के 10 शहरों के लगभग 25 हजार हितग्राहियों को स्मार्ट फोन वितरण का शुभारंभ किया.
बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के 14 हजार 769 हितग्राहियों को मोबाइल फोन वितरित किए गए. नगरीय विकास मंत्री अमर अग्रवाल, संसदीय सचिव राजू क्षत्री, विधानसभा उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष धरमलाल कौशिक छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह सवन्नी, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दीपक साहू और नगर निगम बिलासपुर के महापौर किशोर राय कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे.