Congress shares cartoon video of PM Modi, Amit Shah, Rajnath Singh and Sambit Patra: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections 2024) में अभी करीब 6 महीने बाकी हैं, लेकिन चुनाव प्रचार धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. नेताओं में सियासी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने बिना नाम लिए ट्वीटर में फनी वीडियो शेयर कर बीजेपी को घेरा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

वीडियो में क्या है, जिससे मचा बवाल ?

वायरल वीडियो में शोले के गब्बर सिंह और उसके गुर्गों जैसे बीजेपी नेताओं से मिलते-जुलते किरदारों को दिखाया गया है. वीडियो में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि बीजेपी किस तरह राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने से हताश है. हालांकि वीडियो में किसी राजनेता या पार्टी का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन कोई भी तुरंत बता सकता है कि कौन सा किरदार किस राजनेता का जिक्र कर रहा है.

‘एक गांधी ही काफी है’

इस वीडियो को कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- एक गांधी ही काफी है. वीडियो अपलोड होती ही वायरल हो गया. कुछ ही मिनटों में बड़ी संख्या में कमेंट्स और प्रतिक्रियाएं आने लगीं.

वीडियो को लेकर सोशल मीडिया दो धड़ों में बंटा नजर आया. कुछ लोग वीडियो को फनी बताते हुए कांग्रेस की क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग इस वीडियो को लेकर कांग्रेस पार्टी को ट्रोल कर रहे हैं. इस सामाजिक युद्ध में कांग्रेस और बीजेपी के समर्थक भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus