Rajasthan News: बीसलपुर इन्टेक पम्पिंग स्टेशन पर अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 33 केवी एचटी लाइन के पास लगे पुराने विद्युत पोल को हटाने के लिए 23 अगस्त (बुधवार) को प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक विद्युत शटडाउन लिया जाना प्रस्तावित हैं। इस कारण बीसलपुर पम्पिंग स्टेशन से प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक जलापूर्ति बंद रहेगी।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता, जयपुर क्षेत्र अजय सिंह राठौड ने बताया कि शहर के मुख्यतः प्रतापनगर क्षेत्र, सांगानेर क्षेत्र, दुर्गापुरा, मालवीय नगर, बापू नगर, महेश नगर, बरकत नगर, सिविल लाईन, ज्योति नगर, शान्ति नगर, सिन्धी कॉलोनी, आदर्श नगर, जवाहर नगर ट्रक स्टेण्ड, मानसरोवर, श्याम नगर, विद्युत नगर, संजय नगर, ऑफिसर कैम्पस, झोटवाड़ा, वीकेआई, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, शास्त्री नगर गोपालवाड़ी, बनीपार्क, अम्बाबाड़ी, जगतपुरा, खो नागोरियान, इन्दिरा गांधी नगर, मुहाना मोड़ जामडोली, सुभाष नगर और गोविंद नगर क्षेत्र में सांयकालीन पेयजल सप्लाई आंशिक रूप से प्रभावित रहेंगी। साथ ही, चार दीवारी क्षेत्र के घाटगेट मोदीखाना, रामचंद्र चौकड़ी और बास बदनपुरा 86 व 89 में जलापूर्ति सम्पूर्ण रूप से बाधित रहेगी ।
मुख्य अभियन्ता राठौड ने बताया कि अति आवश्यक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए 6 घण्टे का शटडाउन करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया कि वे समुचित मात्रा में पेयजल भण्डारण कर जनहित के कार्य में सहयोग करें।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पॉवर सेंटर : 72 करोड़ की गिनती… जांच की आंच… जी का जंजाल… सम्मानजनक बोझ… बहाली जल्द !… राष्ट्रीय महोत्सव… लांग डिस्टेंस इश्क… – आशीष तिवारी
- Raipur News: वरिष्ठ वकील पर हमला करने वाले की कोर्ट में धुनाई, पिटाई करने वाले वकीलों पर केस दर्ज…
- IT Company की मालकिन को कर्मचारी से हुआ प्यार, शादी कर ली, फिर पति ने पत्नी की संपत्ति गिरवी रखकर लिए 5 करोड़ और हो गया फरार, महिला ने थाने में फिनाइल पीकर सुसाइड….?
- गैंगरेप के 2 आरोपी चढ़े खाकी के हत्थे, जानिए कब और कैसे वारदात को दिया था अंजाम…
- Auto Expo 2025 : Hyndai ने पेश किया ‘Last-mile Mobility Concept’