मऊ. यूपी में स्याही और जूता काडं से सियासत गर्मा गई है. घोसी उपचुनाव में बीजेपी प्रत्‍याशी दारा सिंह चौहान पर स्‍याही और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे भाजपा की साजिश बताई है. इस बीच स्याही फेंकने वाले युवक ने आत्‍मसमर्पण कर दिया है.

बता दें कि युवक पैदल चलते हुए खुद ही मऊ के कोपागंज थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. इसके पहले उसने कैमरों के सामने कहा, ‘ये सब बीजेपी नेता की चाल है. बीजेपी नेता प्रिंस यादव है. उसने बोला कि तुम फेंक दो, हम लोगों का चुनाव फंस रहा है. इसी वजह से मैंने स्याही फेंक दी. उन लोगों ने कहा था कि तुमको बचा लेंगे. स्याही फेंकने के प्रकरण में मैं अकेले ही था.’

इसे भी पढ़ें – दारा सिंह पर स्याही और स्वामी प्रसाद पर जूता फेंकन को लेकर अखिलेश यादव बोले- जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा के लोग कर रहे ऐसी हरकत

सरेंडर करने वाले युवक ने अपना नाम अभिमन्‍यु यादव बताया है. बता दें कि रविवार को दारा सिंह चौहान के ऊपर चुनाव प्रचार के दौरान स्‍याही फेंकी गई थी. इसके बाद घटनास्‍थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. स्‍याही फेंकने के बाद युवक फरार हो गया था. पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश में जुटी थी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक