यश खरे, कटनी। चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों द्वारा सर्वे कराने की बात तो आपने बहुत सुनी होगी, लेकिन मध्य प्रदेश के कटनी जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा से विधायक संजय पाठक चुनाव से पहले मतदात करा रहे हैं। शायद भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है। जहां वर्तमान विधायक चुनाव लड़ें या नहीं, यह फैसला जनता पर छोड़ दिया है। आज से प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके लिए संजय पाठक ने चुनाव आयोग की तरह बाकायदा मतदान पेटियों का उपयोग कर जतना से वोट डलवा रहे हैं।

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी बोले- कांग्रेस को अगर मुसलमान वोट चाहिए तो मुसलमानों का काम भी करना होगा

दरअसल, विधायक संजय पाठक ने कुछ दिन पहले जनसभा के दौरान कहा था कि मैं तभी चुनाव लडूंगा जब 50% से अधिक जनता कहेगी। इसी के तहत विधायक वोटिंग करा रहे हैं। वोटिंग की प्रक्रिया 21 से 25 अगस्त तक चलेगी और 25 अगस्त को ही वोटों की गिनती शुरू होगी। आज मतपत्र लेकर वोटिंग टीम रवाना हो गई है। जो पांच दिनों तक वोटिंग कराएंगे। इस चुनाव का परिणाम तय करेगा कि विजयराघवगढ़ विधानसभा में विधायक संजय पाठक को चुनाव लड़ना है या नहीं।

विहिप नेता पर हमला, हाथ फ्रैक्चर: बदमाशों ने घर पर भी किया पथराव, CCTV में कैद वारदात, क्षेत्रीय MLA और पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने के आरोप

50 प्रतिशत से कम मिला वोट तो नहीं लडूंगा चुनाव- संजय पाठक

विधायक संजय पाठक ने कहा कि वोटिंग के नतीजे तय करेंगे कि मैं चुनाव लडूंगा या नहीं। मैंने पिछले 20 वर्षो में जनता का सेवा किया है तो जनता ही तय करे कि अगला चुनाव लड़ू या नहीं। अगर 50 प्रतिशत से एक भी वोट कम मिलते हैं तो मैं चुनाव नहीं लडूंगा। इस मतदान में गांव-गांव में कार्यकर्ता मतदान प्रक्रिया पूरी कराएंगे। इस दौरान कार्यकर्ता सोशल मीडिया और फेसबुक पर लाइव वोटिंग करेंगे, जिससे पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता दिखे। विधायक संजय पाठक ने कहा कि पद महत्वपूर्ण नहीं है। जनता मेरे भाग्य का फैसला तय करेगी।

आदिवासी महिला से रेप! पहले कपल को दी लिफ्ट, फिर दोनों को पिलाया नशीला पदार्थ, पत्नी के साथ किया दुष्कर्म, रिटायर्ड फैजी पर आरोप

MP: MLA रामपाल सिंह को दीनदयाल अंत्योदय कार्यक्रम समिति का बनाया गया अध्यक्ष

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus