नई दिल्ली . दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) और नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) आधारभूत ढांचे के निर्माण में मिलकर काम करेंगे. दोनों विभागों ने सोमवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.

इस समझौते के तहत भविष्य में दोनों विभाग (कॉरपोरेशन) देश और दुनिया के बाकी हिस्सों में प्रोजेक्ट पर मिलकर काम करेंगे. डीएमआरसी के पास 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है और 400 किलोमीटर का रेल नेटवर्क है, जिस पर सफल तरीके से मेट्रो को परिचालन किया जा रहा है. डीएमआरसी अपने नेटवर्क को बढ़ाने की दिशा में भी काम कर रही है. वहीं, एनबीसीसी देशभर में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट पर सलाह देने से लेकर नए प्रोजेक्ट तैयार करने और उनकी निर्माण कराने का काम कर रही है.