फिल्म गदर- 2 की सफलता के बाद फिल्म अभिनेता सनी देओल Sunny Deol चर्चा में हैं। उधर, बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी देओल की कोठी की नीलामी का नोटिस वापस ले लिया है। बैंक ने इसके पीछे तकनीकी वजह बताई है। मगर विपक्ष सरकार पर हमलावर है।
इन सबके बीच सनी देओल Sunny Deol ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि वह 2024 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अभिनेता बने रहना ही मेरा चुनाव है। मुझे लगता है कि मैं बतौर एक्टर देश सेवा करूं, जो मैं करता आ रहा था। उन्होंने कहा कि आप कोई भी एक काम ही कर सकते हैं। एक साथ कई सारे काम करना असंभव है। मैं जिस सोच के साथ राजनीति में आया था, वो सारे काम मैं बतौर अभिनेता रहते हुए भी कर सकता हूं।
सनी ने कहा कि एक्टिंग की दुनिया में मेरा जो दिल करे, वो मैं कर सकता हूं। लेकिन राजनीति में अगर मैं कुछ कमिट कर दूं और उसे पूरा न कर पाऊं, तो मुझसे वह बर्दाश्त नहीं होता है। मैं ऐसा नहीं कर सकता। सनी देओल की बतौर सांसद लोकसभा में सिर्फ 19 फीसदी ही उपस्थिति है, इसे लेकर सांसद ने कहा कि जब मैं संसद जाता हूं तो देखता हूं कि यहां देश चलाने वाले लोग बैठे हैं, सभी पार्टियों के नेता बैठे हैं। लेकिन यहां कैसा व्यवहार करते हैं, जबकि हम दूसरे लोगों से कहते हैं कि ऐसा व्यहार मत करो। उन्होंने कहा कि जब में ये देखता हूं तो लगता है कि मैं ऐसा नहीं हूं, इससे बेहतर तो ये है कि मैं कहीं और ही चला जाऊं। साथ ही कहा कि मैं अब कोई चुनाव लड़ना नहीं चाहता। इससे साफ हो गया है कि 2024 लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर सीट से भाजपा अपना नया प्रत्याशी उतारेगी।
बता दें कि सनी देओल मौजूदा समय में पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं। यह सीट भाजपा के लिए बेहद अहम है। इस सीट पर विनोद खन्ना भी भाजपा की टिकट पर 1999 से 2004 और 2014 से 2017 तक सासंद रहे। विनोद खन्ना के निधन के बाद यहां उपचुनाव में कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने जीत दर्ज की थी। वहीं 2019 में सनी देओल ने गुरदासपुर सीट फिर से भाजपा की झोली में डाली थी।
- MahaKumbh 2025: कल कैबिनेट बैठक के बाद त्रिवेणी संगम में पूरे मंत्रिमंडल के साथ डुबकी लगाएंगे CM योगी, कई योजनाओं और प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी!
- श्री वेंकटेश सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने मनाया सेवा, समर्पण और सफलता का प्रथम वर्षगांठ
- जालंधर में भयानक सड़क हादसा… एक ही परिवार के 5 सदस्य जख्मी
- ‘मैं मुंबई ब्लास्ट में था और जल्द ही…’ दंपति को पाकिस्तान के नंबरों से आया धमकी भरा मैसेज, अब हरकत में आई पुलिस
- जो पार्टी का नहीं हो सका वो जनता का क्या होगा ? बागियों पर भड़के भाजपा सांसद, बोले- ऐसे लोगों के लिए भाजपा के द्वार हमेशा के लिए बंद