अजयारविंद नामदेव, शहडोल। सरकार लोगों को एक ओर रोजगार देने का दावा करती है वहीं दूसरी ओर दबंग लोग मजदूरों के खून पसीने की लाखों का कमाई भी हड़पने से बाज नहीं आ रहे है। ऐसा ही एक बड़ा मामला जिले में सामने आया है जहां एक कथित कांग्रेसी नेता पर लगभग 150 मजदूरों के खून पसीने की कमाई का लाखों रुपए हड़पने का आरोप है। मेहनत का पैसा लेने के लिए सैकड़ों मजदूरों ने आईजी कार्यालय पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है। एक ज्ञापन सौंपकर मजदूरों ने भुगतान नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी भी दी है।
जानकारी के अनुसार जिले के एक कथित कांग्रेसी नेता द्वारा एक बिल्डिंग का निर्माण कार्य कराया है। मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का निर्माण एक ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा था, जिसमें सैकड़ों मजदूरों ने मेहनत की। जब मजदूरों को पैसा देने (भुगतान) की बारी आई तो दबंग नेता ने अपने हाथ खड़े कर दिए। इतना ही नहीं उन्होंने ठेकेदार का निर्माण सामान भी जब्त कर मजदूरों के लाखों रुपए का मेहनताना देने से इंकार कर दिया।
Read more- MP में बदमाश बेखौफ: फरार आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमले की कोशिश, जानिए क्या है पूरा मामला
मजदूरी नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है और मजदूरों को खाने के लाले पड़ गए हैं। सैकड़ों की संख्या में मजदूर हक की लड़ाई लड़ते हुए मेहनताने की मांग और भुगतान को लेकर एडीजीपी (ADGP) कार्यालय पहुंच कर मदद की गुहार लगाई है। मजदूरों ने पुलिस अधिकारी से मदद की गुहार लगाते हुए मजदूरी नहीं मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी भी दी है। जानकारी पीड़ित मो. हामिद ने दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक