भूपेंद्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां एक थ्री सीटर CNG ऑटो में चालक भेड़-बकरियों की तरह 21 लोगों को ले जाता दिखाई दे रहा है। यह वायरल वीडियो घाटीगांव थाना क्षेत्र का है। जब ऑटो चालक इन सवारियों को बैठाकर हाईवे पर ले जा रहा था तभी SDOP घाटीगांव संतोष पटेल ने उसे पकड़ लिया।
दबंग ने चाट फुल्की ठेले वाले के साथ की मारपीट: पैसे मांगने पर लात-घूसों से बेदम पीटा, VIDEO वायरल
जब उन्होंने ऑटो में बैठे सवारियों की गिनती की तो उनके भी होश उड़ गए। क्योकिं एक दो नहीं बल्कि पूरे 21 लोग इस छोटी सी ऑटो में सवार थे। इसमें कोई ऑटो की छत के ऊपर बैठा हुआ था, तो कोई पीछे लटक रहा था। जिसके बाद SDOP ने चालक को जमकर फटकार लगाई। सजा के रूप में ऑटो चालक ने ऑटो के 21 चक्कर उठक- बैठक करते हुए लगाए और माफी मांगी। जान जोखिम में डालकर सवारियों को ऑटो में बैठाकर यह ऑटो चालक उन्हें ले जा रहा था, जो हादसे को निमंत्रण देने के बराबर था। जिसके बाद SDOP ने 6 यात्रियों को अपनी गाड़ी से उनके घर तक छुड़वाया।
हालांकि SDOP के फटकार के बाद चालक अपनी इस गलती पर शर्मिंदा हुआ और उठक-बैठक लगाकर माफी मांगी, इसके बाद सभी सवारियों को दस राउंड में उनके स्थान पर पहुंचाया। वहीं अब ऑटो चालक का यह VIDEO सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक