अमित पाण्डेय, सीधी। मध्य प्रदेश में मानसून के बाद ईश्वर से प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार को सोन के जल से भगवान शिव का जलाभिषेक (Shiva Jalabhishek) किया गया। जिसमें बीजेपी विधायक और नेता समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान बारिश, अच्छी फसल और जनकल्याण के लिए प्रार्थना की गई।

दरअसल, प्रति वर्ष सावन के महीने में युवा नेता गुरुदत्त शरण शुक्ल सीधी जिले के तीन शिव मंदिर, देवघटा शिव मंदिर, चंद्रेह शिव मंदिर और बढ़ौरा शिव मंदिर में जलाभिषेक करते हैं। इसके लिए जिले से हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते है और भगवान शिव को जल चढ़ाकर पूजा कर जनकल्याण के लिए प्रार्थना करते हैं।

22 अगस्त महाकाल आरती दर्शन: त्रिनेत्र, त्रिपुण्ड और चंद्र अर्पित कर भगवान महाकाल का दिव्य स्वरूप श्रृंगार

इसी कड़ी में मंगलवार को युवा नेता गुरुदत्त शरण शुक्ल ने देवघटा शिव मंदिर में सोन के जल से शिव का जलाभिषेक किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं मौजूद रहे। वहीं बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ल (Kedarnath Shukla) ने भी भगवान शिव का जलाभिषेक कर प्रार्थना की है।

श्रावण का सातवां सोमवारः तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में चांदी की पालकी में निकली भगवान शिव की विशाल सवारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus