कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही, अब धरने-प्रदर्शन के साथ स्थानीय मुद्दों को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। ग्वालियर में पानी की समस्या को लेकर आज कांग्रेस नेताओं ने गंदे पानी से भरी बाल्टियां लेकर नगर निगम मुख्यालय का घेराव कर दिया। जब अधिकारियों ने उनकी बात नहीं सुनी तो गेट के सामने धरने पर बैठ गए। इस दौरान निगम के अधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्षदों को समझाते हुए नजर आए, बावजूद इसके कांग्रेसी हटने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद भारी पुलिस बल बुला लिया गया।
ये हालत तब है, जब नगर निगम की महापौर कांग्रेस से शोभा सिकरवार है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि लंबे समय से गंदा पानी आ रहा है। लोग बीमार हो रहे है, बावजूद इसके निगम कोई एक्शन नहीं ले रहा है। वहीं नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह का कहना है कि जिस लोकेशन को लेकर कांग्रेस के लोग और पार्षद धरना- प्रदर्शन कर रहे है, वहां कोई समस्या नहीं है।
ट्रैक्टर और ऑटो में हुई जोरदार भिड़ंत: एक युवक की मौत, 2 गंभीर मेडिकल कॉलेज में भर्ती
आपको बता दें कि ग्वालियर में अमृत योजना के तहत 700 करोड़ रुपए की राशि खर्च करके पानी की पाइप लाइन, सीवर की पाइप लाइन डाली गई है। बावजूद इसके अभी भी ग्वालियर विधानसभा में गंदे पानी की सप्लाई लगातार हो रही है। जिसको अब कांग्रेस ने इसको मुद्दा बना लिया है।
प्रेम-प्रसंग में हत्या: प्रेमिका से मिलने आया था युवक, मकान मालिक ने चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक