उत्तर प्रदेश के गोंडा में प्रेमी-प्रेमिका की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। रात को प्रेमिका के घर उससे मिलने गए प्रेमी सतीश चौरसिया को देखकर पिता और भाई ने दोनों की पीटकर हत्या कर दी और उसका शव घर से डेढ़ किलोमीटर दूर गन्ने के खेत मे फेंक दिया। वहीं प्रेमिका आरती को मारने के बाद उसका शव 20 किलोमीटर दूर अयोध्या ले जाकर दफन कर दिया। दोनों का अफेयर करीब 2 साल से चल रहा था, जिसका लड़की पक्ष विरोध करता था। पुलिस ने प्रेमिका के पिता और भाई को हिरासत में ले लिया है।
गोंडा में एक प्रेमी जोड़े को प्यार की ऐसी सजा मिली है, जो इंसानियत को शर्मसार कर देगी। यहां पिता और उसके बेटे ने अपने ही जिगर के टुकड़े और उसके प्रेमी को ऐसी भयानक मौत दी है, जिसे सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएगी। ऑनर किलिंग के इस सनसनीखेज मामले को 24 घंटे के भीतर गोंडा पुलिस ने सुलझा दिया है।
धानेपुर थाना क्षेत्र के मेहनौन गांव के रहने वाला 18 साल सतीश चौरसिया रविवार की रात अपने ही गांव की रहने वाली 18 वर्षीय प्रेमिका आरती से मिलने गया था। इसी बीच प्रेमिका के पिता कृपाराम और भाई राघव राम ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। जिसके बाद प्रेमिका के भाई और पिता ने प्रेमी सतीश चौरसिया और प्रेमिका आरती की हत्या निर्मम तरीके से कर दी थी। युवक के शव को गन्ने के खेत में चारपाई पर छिपा दिया था।
वहीं लड़की का अंतिम संस्कार सोमवार को अयोध्या कर दिया था। लेकिन जब प्रेमी अपने घर सोमवार सुबह नहीं पहुंचा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की। इसके बाद भी जब कहीं सुराग नहीं लगा तो परिवार वालों ने धानेपुर पुलिस में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की।
इसे भी पढ़ें: गोसंरक्षण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को लेकर पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह सख्त, दिए ये निर्देश…
कॉल डिटेल से सुलझी मर्डर मिस्ट्री
मंगलवार को जब धानेपुर पुलिस ने गहनता से जांच की और कॉल डिटेल निकाली तो पता चला की सतीश चौरसिया अपनी गर्लफ्रेंड से बात करने के बाद रविवार रात में मिलने गया था। वहीं गोंडा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि धानेपुर थाना क्षेत्र के मेहनौन गांव में कल एक सूचना प्राप्त हुई थी. प्रेमिका के परिजनों ने दोनों की हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस ने प्रेमिका के पिता और भाई को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
पूछताछ में खुलासा
पूछताछ के दौरान महिला के शव को बरामद करने संबंध में भी जानकारी जुटा गई तो परिजनों ने बताया कि उसका अंतिम संस्कार अयोध्या में कर दिया गया है। इस जानकारी पर भी धानेपुर की पुलिस जांच कर रही है। पूरे मामले में धानेपुर थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: आवारा पशुओं का आतंक : सांड ने किसान को पटक-पटक कर मारा, मौत से परिवार में पसरा मातम
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक