पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज वेरका (Verka) के 3 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। मिली खबर के अनुसार इनमें Yogurt, क्रीम व 90 दिनों की गारंटी वाला दूध लॉन्च किया है।

इस मौके सी.एम. मान ने वेरका के विस्तार को लेकर भी चर्चा की है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा वेरका को पूरा सहयोग दिया जाएगा।


उन्होंने कहा कि वेरका को देश ही नहीं विदेश में पहुंचाने की योजना चल रही है। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने ट्वीट भी शेयर किया है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ''वेरका किसानों का संस्थान है…. जैसे-जैसे वेरका तरक्की करेगा, पंजाब के किसानों का मुनाफा भी बढ़ता ही जाएगा…हम सिर्फ प्रोडक्ट्स ही नहीं बल्कि क्वालिटी पर भी विशेष ध्यान दें रहे हैं…'' आने में दिनों में डेयरी से जुड़े अन्य प्रोजेक्ट भी लोगों को समर्पित किए जाएंगे।
CM Bhagwant Mann launched 3 new products of Verka