पंजाब सरकार की तरफ से सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए एक और बड़ा कदम उठाया गया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्टूडैंट पुलिस कैडिट स्कीम की (Student Police Cadet Scheme) शुरू की जा रही है, जिसके तहत छात्रों को पुलिसिंग की पढ़ाई कराई जाएगी।

पंजाब सरकार ने इस स्कीम के लिए पहले चरन में 280 स्कूलों के 11,200 छात्रों को इस स्कीम के लिए चुना गया है।

अलग-अलग विषयों व कक्षाओं के अलावा छात्रों को आऊटडोर एक्टीविटी कराई जाएगी ताकि वे भविष्य में पुलिस फोर्स ज्वाइन कर सकने के लिए खुद को काबिल बना सकें और देश की सेवा कर सकें।

इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को मजबूत बनाना है, ताकि वे पुलिस विभाग में खुद को प्रदर्शित कर सकें। CM मान ने एक टवीट के माध्यम से उक्त जानकारी देते हुए कहा है कि पंजाब के 280 स्कूलों के 11200 छात्रों को इस स्कीम के लिए चुना गया है, जोकि इसमें भाग लेंगे।
Under the Student Police Cadet Scheme, students will be taught policing in Punjab