अंबिकापुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को अंबिकापुर के नारायणी परिसर में आयोजित कांग्रेस के संकल्प शिविर में शामिल हुए. जिसमें कांग्रेस के बूथ लेबल स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान सीएम ने अंबिकापुर के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की. जिसमें-
- संभागीय मुख्यालय अंबिकापुर में विशाल इंडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा की है. इसके लिए 100 करोड़ रुपये प्रदान करने घोषणा की गई है.
- राजधानी रायपुर की नालंदा परिसर की तरह अंबिकापुर में डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा,
- मूक बधिर बच्चों के लिए राज्य स्तर पर एक रेसीडेंशियल कॉलेज खोले जाने की घोषणा,
- सुरगुजा संभाग के सभी जिलों में शासकीय बीएड कॉलेज खोले जाने की घोषणा,
- जिला मुख्यालय सूरजपुर में युसु खेल अकादमी खोले जाने की घोषणा,
- मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में लॉ कॉलेज खोलने की घोषणा शामिल है.
संकल्प शिविर में सीएम ने आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सभी को संकल्प दिलाया कि कांग्रेस पार्टी से जिस प्रत्याशी को भी टिकट दिया जाएगा, उसके लिए तन मन धन से कार्य करेंगे.
उन्होंने कहा कि रहा कि 17 तारीख से लेकर 22 अगस्त तक सभी को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन करने का अधिकार था. कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने यह तय किया था कि जो भी आवेदन करना चाहता है, वह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पास कर सकता है. जिसके तहत सभी ने आवेदन जमा किया है. उसके आधार पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें एआईसीसी की टीम भी सर्वे करवाएगी. इसके बाद ही टिकट दी जाएगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें