इमरान खान,खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. करीब आठ माह से फरार एक आरोपी को पुलिस पकड़ने में कामयाब हुई है. आरोपी ने दंगे के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला किया था. जिसके बाद उसे 7 साल की सुनाई गई थी, लेकिन सजा सुनते ही आरोपी फरार हो गया था. जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी.

MP में पुलिसकर्मी पर हमला, VIDEO: शराब कारोबारियों ने सरेराह डंडों से पीटा, गुंडों को मंत्री का संरक्षण!

कोतवाली थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी फारुख पर कोतवाली थाने में कई केस दर्ज हैं. घासपुरा क्षेत्र में एक अगस्त 2014 को पुलिसकर्मियों पर पथराव कर हमला करने के मामले में 20 दिसंबर 2022 को कोर्ट ने फैसला दिया था. इस मामले के 40 से ज्यादा आरोपियों को सात साल की सजा दी गई. इनमें से एक फारुख भी था. इस फैसले के बारे में पता चलते ही ये आरोपी कोर्ट में पेश होने की बजाए फरार हो गया था. इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी.

अजीज कुरैशी के बयान पर बोले IAS नियाज खान: भारत 80% हिंदुओं का देश, राजनीतिक पार्टियां इनकी बात नहीं तो किसकी बात करेंगी? मुसलमानों को समझना पड़ेगा

बताया जा रहा है कि इस बीच वह पुलिस से नजर बचाकर घर आ रहा था. इस बात का पता जैसे ही पुलिस को चला, पुलिसकर्मी उसके घर पर नजर रख रहे थे. आज जैसे ही पुलिस को आरोपी की पंधाना रोड के पास नदी के पास होने की सूचना मिली पुलिस ने आरोपी को घेरा बंदी कर पकड़ने में कामयाबी हासिल की. आरोपी पर दो हजार रुपए का इनाम भी रखा गया था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus