23 अगस्त 2023 देश के लिए बेहद ही अहम दिन है, Chandrayaan-3 चांद की सतह पर उतरकर एक नया इतिहास रचेगा. पूरे विश्व की निगाहें चंद्रयान-3 पर टिकी हुई है. इसी बीच इस ऐतिहासिक उड़ान का जश्न मनाने के लिए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्ट-अप अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव (Ultraviolette Automotive) ने अपनी मशहूर इलेक्ट्रिक बाइक F77 का नया स्पेस एडिशन लॉन्च किया है, जिसे एयरोस्पेस ग्रेड मटेरियल से तैयार किया गया है. तो आइये इस बाइक में क्या खास है जानते हैं.

कीमत

Ultraviolette F77 Space Edition के केवल 10 यूनिट बनाए जाएंगे और इसकी कीमत 5.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इलेक्ट्रिक बाइक के इस स्पेशल एडिशन के लिए बुकिंग 22 अगस्त से शुरू हो गई है.

स्पेसिफिकेशन्स

खासियतों और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो F77 Space Edition की इलेक्ट्रिक मोटर 30.2 किलोवाट (40.5 hp) की मैक्सिमम पावर और 100 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. कंपनी दावा करती है कि यह केवल 2.9 सेकंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और 152 किमी/घंटा की टॉप स्पीड प्राप्त कर सकती है.

स्पेशल एडिशन में इलेक्ट्रिक बाइक के मूल मॉडल के समान 10.3kWh का बैटरी पैक है, जो फुल चार्ज पर 307 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है. एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमीनियम 7075 को जोड़ने से न केवल इसकी संरचनात्मक मजबूती बढ़ी है, बल्कि यह हल्की भी हो गई है.

Ultraviolette F77 Space Edition मौजूदा मॉडल से कैसे अलग है ?

इस बाइक को सबसे अलग दिखाने के लिए जो अपडेट किया गया है वो है इसमें स्पेशल व्हाइट पेंट जिसे लेकर कंपनी दावा कर रही है कि ‘यह ड्रैग को कम करके दक्षता में योगदान देता है.’ कई स्थानों पर स्पेस एडिशन बैजिंग है, और प्रत्येक बाइक को चार्जिंग पोर्ट फ्लैप पर एक नंबर मिलता है, जो दर्शाता है कि कौन सी यूनिट है. इसके अतिरिक्त, बाइक पर टैंक ग्रिप्स और एयरोडायनामिक व्हील कवर जैसे कुछ असिस्टेड इक्विपमेंट को देखा जा सकता है. वास्तव में, F77 स्पेस एडिशन की चाभी एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमीनियम के एक ब्लॉक से बनी है. इन तस्वीरों में बाइक में पिरेली डियाब्लो रोसो II रबर भी है, लेकिन स्टैंडर्ड बाइक एमआरएफ स्टील ब्रेस टायर के साथ आती है.

एवियोनिक्स

अल्ट्रावायलेट F77 स्पेस एडिशन में कंपनी ने एडवांस उन्नत एयरक्राफ्ट इलेक्ट्रॉनिक्स-बेस्ड तकनीक से लैस है. इनमें बैटरी आदि के लिए कई फेल प्रूफ सिस्टम शामिल किए गए हैं, जो कि किसी भी तरह के आपात स्थिति में भी बेहतर परफॉर्मेंस के दावे के साथ आते हैं. ये एक विमान की ही तरह सिस्टम 9-एक्सिस IMU के माध्यम से रोल, पिच और रास्ते से हटने की स्थिति (Yaw) को माप सकता है. इस बाइक को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक किया जा सकता है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें