रायपुर. ईडी को लेकर प्रदेश में फिर से सियासी पारा गरमाने लगा है. ईडी के छापे को फिर से चुनावी रंग से जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि बुधवार को सीएम बघेल के के सलाहकार विनोद वर्मा के साथ ओएसडी मनीष बंछोर, आशीष वर्मा और उनके एक करीबी कारोबारी विजय भाटिया के ठिकानों पर छापा मारा है. जिसके बाद कांग्रेस के आला नेताओं ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है. साथ ही इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है.
कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट कर लिखा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्टाफ सदस्यों के यहां ईडी के द्वारा की गई कार्रवाई की निंदा करते हैं. आगामी चुनाव की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो चुकी बीजेपी कांग्रेस को डराने-धमकाने के लिए अपने गंदे हथकंडे अपना रही है. हालांकि, हमें 3 करोड़ छत्तीसगढ़ियों का समर्थन प्राप्त है और इस तरह की घटिया रणनीतियां हमें प्रभावित नहीं करेंगी, लेकिन वे केवल भाजपा की हताशा को दर्शाती हैं.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट कर कहा, छत्तीसगढ़ में आज की जा रही ED रेड्स हार से घबराई हुई भाजपा करवा रही है. पिछले कुछ दिनों में कई सर्वेज़ में भाजपा की भारी हार दिखाई जा रही है. कांग्रेस की सरकार के पीछे छत्तीसगढ़ लोगों की जनता की ताक़त है. हमें डराया नहीं जा सकता.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें