जोहान्सबर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुमार राष्ट्रवादी नेता के तौर पर होता है. इस बात को नकारात्मक नजरिए से देखने वालों को मोदी ने दक्षिण अफ्रीका की राजधानी जोन्हासबर्ग में आयोजित ब्रिक्स समिट में बिना कुछ कहे इस तरह से जवाब दिया, जो सोशल मीडिया में ट्रेंड होने लगा है.
ब्रिक्स समिट के दौरान प्रत्येक नेता का स्थान को उनके राष्ट्र के ध्वज के जरिए चिह्नित किया गया था. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर स्टेज पर पहुंचे तो उन्होंने जमीन पर रखे तिरंगे झंडे को देखकर पहले सुनिश्चित किया कि उनका पांव उस पर न पड़े, फिर उठाकर उस तिरंगे को अपने कोट की जेब में रख लिया. वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा ने पहले गलती से अपने ही देश के झंडे पर पैर रख दिया था, लेकिन मोदी को देखकर उन्होंने झुककर अपने देश का झंडा उठाते हुए सहायक को दे दिया. मोदी ने सहायक को झंडा देने की बजाए अपनी जेब में रखे रखा.
देखिए वीडियो –