शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को सिर्फ 3 महीने बचे है। चुनाव को लेकर सियासत लगातार गरमा रही है। इसी बीच शिवराज कैबिनेट मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों पर कांग्रेस ने हड़बड़ाहट में लिया फैसला बोला है।

कांग्रेस के पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह का बयान सामने आया है। राजेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार चला चली की बेला है। कैबिनेट विस्तार का फैसला हड़बड़ाहट में लिया गया। आचार संहिता लगने के डेढ़ महीने पहले मंत्री बनाने से कोई असर नहीं पड़ेगा।

दलबल के साथ BJP कार्यालय पहुंचे पूर्व विधायक: टिकट नहीं मिलने से हैं नाराज, 17 अगस्त को जारी हुआ था लिस्ट

राजेंद्र सिंह ने आगे कहा सरकार के खिलाफ जो माहौल है वो वैसा ही रहेगा। जमीन पर जबरदस्त इनकंबेंसी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा बीजेपी को मंत्रिमंडल विस्तार से कोई फायदा नहीं होगा।

पैराशूट कैंडिडेट का विरोध! 250 कार्यकर्ताओं ने वीडी शर्मा से की मुलाकात, स्थानीय नेता को टिकट देने की मांग

बतादें कि, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को अचानक से राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की थी। इसके बाद इस मुलाकात को मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़ा जा रहा है। मुलाकात के बाद ही सोशल मीडिया पर मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर विधायकों के नाम भी तेजी से वायरल हो रहे है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus