धमेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निवाड़ी (Niwari) जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ट्रेन की चपेट में आए युवक को मरा समझकर परिजन पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी लेकर गए थे, जहां डाॅक्टर ने पीएम करने से पहले चेक किया तो वह जिंदा था। इसके बाद युवक को आनन-फानन में झांसी मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है।

रेपिस्ट को सजा: महिला की मजबूरी का फायदा उठाकर होटल में बनाया था हवस का शिकार, कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा

जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले युवक मालगाड़ी के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था, लेकिन गंभीर हालत को देखकर डाॅक्टरों ने भी जवाब दे दिया था। इसके बाद परिजन मन मानकर उसे घर वापस ले आए।

रास्ते में परिजनों को लगा कि युवक की मौत हो गई है। जिसके परिवार में मातम पसर गया। परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां पर डॉक्टरों ने जब युवक की नब्ज टटोली तो वह जीवित था। आनन-फानन में उसे फिर से झांसी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

रेपिस्ट को सजा: महिला की मजबूरी का फायदा उठाकर होटल में बनाया था हवस का शिकार, कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus