अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन जिला अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर की छत का प्लास्टर गिरने से नर्सिंग ऑफिसर घायल हो गईंं। उनके सिर में चोट आई है। इस हादसे के बाद ओटी में कार्य करने वाले चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टॉफ दहशत में है, क्योंकि बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है।
घटना बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे की है। घायल ऑफिसर का नाम ममता बाथरी है। ओटी के स्टॉफ में बताया कि इससे पहले भी इस तरह की घटना हुई थी, लेकिन इसके बाद भी ओटी को नवीन भवन में शिफ्ट नहीं किया जा रहा है। इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
पीआईयू की लापरवाही आई सामने
बता दें कि नवीन भवन में कुछ छोटे-छोटे कार्य बाकी रह गए हैं और उन कार्यों को किए जाने में में पीआईयू के अधिकारियों द्वारा मनमानी करते हुए लेटलतीफी की जा रही है, जिसकी वजह से जर्जर भवन में ओटी संचालित हो रही है। जिससे अस्पताल के स्टॉफ सहित मरीजों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। वहीं इस हादसे के बाद अब पीआईयू विभाग द्वारा दावा किया जा रहा है कि 10 दिन के भीतर नवीन भवन को हैंड ओवर कर दिया जाएगा।
बीजेपी नेत्री सना खान हत्याकांड: आज बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे कांग्रेस विधायक, बताई ये वजह
आरएमओ डॉ.विनोद सिंह परमार ने कहा कि पीआईयू को नवीन भवन हैंड ओवर किए जाने के लिए कई वार पात्राचार किया जा चुका है, लेकिन नवीन भवन हैंड ओवर नहीं किया है। जैसे ही नवीन भवन हैंड ओवर हो जाएगा, वैसे ही ओटी को शिफ्ट कर दिया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक