Realme 11 5G और Realme 11X 5G को भारत में बुधवार, 23 अगस्त को लॉन्च किया गया. दोनों स्मार्टफोन के साथ Realme Buds Air 5 और Realme Buds Air 5 Pro ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरफोन को भी पेश किया गया है. Realme 11 5G और Realme 11X 5G दोनों MediaTek Dimensity 6100+ SoC पर चलते हैं और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले से लैस होने का दावा करते हैं.

स्टैंडर्ड Realme 11 5G में एक डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलता है, जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है. वहीं, Realme 11X 5G में 64-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर से लैस डुअल रियर कैमरा यूनिट शामिल है.

Realme 11 5G, 11X 5G की कीमत

रियलमी ने Realme 11 5G स्मार्टफोन को ग्लोरी गोल्ड और ग्लोरी ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. कंपनी ने स्मार्टफोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी है.
वहीं कंपनी ने Realme 11X 5G स्मार्टफोन को पर्पल डॉन और मिडनाइट ब्लैक विकल्प में लॉन्च किया है. रियलमी ने 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी है. जबकि 6GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है.

Realme 11 5G के स्पेसिफिकेशंस

Realme 11 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच FHD+ डिस्प्ले है. इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC प्रोसेसर मिलता है. फोन में आपको 8GB + 128GB और 8GB + 256GB के दो स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं. सॉफ्टवेयर के तौर पर Realme 11 5G एंड्रॉयड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर बेस्ड Realme UI 4.0 काम करता है.

कैमरे के तौर पर Realme 11 5G में 108 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. पावर के लिए फोन में 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉज के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.

Realme 11X 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस फोन में Realme UI 4.0 पर आधारित एंड्रॉइड 13 दिया गया है. साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है. इसमें 6.72 इंच का FHD+ (1080×2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 8 जीबी तक रैम समेत 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. यह फोन ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ SoC पर काम करता है. फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसका पहला सेंसर 64 मेगापिक्सल का है. दूसरा 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर है. सेल्फी के लिए फोन में f/2.05 लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.

फोन के कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. इस फोन में 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें