पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु के दफ्तर और घर पर गुरुवार को ईडी ने (ED raids Congress leader Bharat Bhushan Ashu) दबिश दी। आशु के साथ ही कांग्रेस नेता मीनू मल्होत्रा के घर पर भी ईडी ने रेड की।
ईडी टीम ने दस्तावेजों की जांच कर कुछ कागज अपने कब्जे में लिए हैं। वहीं इस मामले में ठेकेदार तेलू राम के घर भी ईडी ने रेड की है।
ईडी ने भारत भूषण से पूछताछ भी की है। सुबह-सुबह जैसे ही ईडी की रेड हुई तो आशु और उनके परिवार को घर के अंदर ही रोक दिया गया। इसके अलावा उनके मोबाइल्स ले लिए गए। इसके बाद जांच शुरू कर दी गई। बताया जा रहा है कि आय से अधिक मामले को लेकर यह जांच हो रही है।
ट्रांसपोर्ट घोटाले मामले में आरोपी है आशु
भारत भूषण आशु टेंडर ट्रांसपोर्ट घोटाले मामले में जेल जा चुके हैं। उन पर कई तरह की अवैध संपत्ति बनाने का भी आरोप है। इसके अलावा आशु के करीबी मीनू मल्होत्रा का नाम भी टेंडर घोटाले से जुड़ा हुआ है। उनके घर भी ईडी की टीम पहुंची है और परिवार से पूछताछ की जा रही है। दोनों के घर रेड जारी है और पूछताछ व दस्तावेजों को जब्त किया जा रहा है।
- Game Changer के प्रोड्यूसर Dil Raju के घर और ऑफिस पर हुई इनकम टैक्स की रेड, निशाने पर हैं ये लोग भी …
- कालकाजी में AAP का बढ़ा परिवार: दिल्ली चुनाव के बीच कांग्रेस को झटका, इन 2 नेताओं ने थामा आप का दामन, CM आतिशी ने दिलाई सदस्यता
- लव जिहाद को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयानः बोले- हिंदू बेटियों को जागरूक होने की जरूरत, फ्रिजों में मिलते हैं लड़कियों के टुकड़े
- महामाया पहाड़ के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, मंत्री चौधरी ने अतिक्रमण पर भूपेश बघेल से किया सवाल…
- डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को ‘धमकी’ दी, कहा- ज्यादा खुश मत होना, ऐसा अंजाम होगा कि…’, मची खलबली