रायपुर- मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पुलिसकर्मियों के लिये आज कई महत्वपूर्ण घोषणा की है.सीएम ने आज पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना में आयोजित नव आरक्षकों के दीक्षांत परेड समारोह में पुलिस के जवानों के लिये अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की है,जो इस प्रकार है.

1..सीएम ने पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना में माडर्न आटोमेटिक किचन निर्माण की घोषणा की.इस किचन में 600 लोगों का भोजन एक साथ बन सकेगा.1 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से इस अत्याधुनिक किचन का निर्माण किया जायेगा.

2.रिस्पांस भत्ता-पुलिसकर्मी को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने के लिये आरक्षक से निरीक्षक स्तर तक के सभी पुलिसकर्मियों को रिस्पांस भत्ता दिया जायेगा.

3.चिकित्सा भत्ता-शासन ने सभी कर्मचारियों को निश्चित चिकित्सा भत्ता के संबंध में विकल्प प्रस्तुत करने का एक और मौका दिया है.यह व्यवस्था पुलिस कर्मचारियों के लिये भी उपलब्ध है.यदि कोई कर्मचारी निश्चित चिकित्सा भत्ता के बदले वास्तविक चिकित्सा व्यय क्लेम करना चाहते हैं,तो वे विकल्प दे सकतें हैं.

4.बुलेटप्रुफ जैकेट– सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मियों के प्रतिवर्ष कुछ संख्या में बुलेटप्रुफ जैकेट खरीदे जायेंगे.

5.जिम की व्यवस्था- जिला स्तर एवं वाहिनी स्तर पर पुलिस कर्मचारियों के लिये जिम की व्यवस्था की जा रही है.धीरे धीरे यह व्यवस्था डिविजन और थाना स्तर तक भी बढ़ाया जायेगा.

6.शासकीय आवास– पुलिस कर्मचारियों के लिये 10 हजार मकान बनाने का निर्णय लिया गया था,जिसमें से 6 हजार से ज्यादा मकान बनने शुरु हो गये हैं.उनमें से 1 हजार से ज्यादा मकान पूर्ण हो गया है और हैंडओवर हो चुके हैं.पुलिसकर्मियों के लिये अब दो वर्ष के भीतर 10 हजार और मकानों का निर्माण किया जायेगा,इससे पुलिसकर्मियों के लिये आवास की समस्या काफी हद तक दूर हो जायेगी.

7.वेतनमान– आरक्षक से पुलिस उप अधीक्षक का वेतनमान मध्यप्रदेश में लागू वेतनमान के बराबर है, परंतु इनके बीच के पदों पर वेतनमान में कुछ भिन्नताएं हैं.आवश्यकतानुसार इसे बढ़ाते हुए मध्यप्रदेश के बराबर रखा जायेगा.

8.यूनिफार्म- पुलिस को जो यूनिफार्म से संबंधित सामग्री दी जाती है,उनमें से कुछ सामग्री विभाग द्वारा दी जायेगी और शेष सामग्री के लिये धनराशि संबंधित पुलिसकर्मी को नगद प्रतिवर्ष भुगतान किया जायेगा.

9.संचार– पुलिसकर्मियों को व्यापक संचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिये प्रत्येक पुलिस कर्मचारी को सी.यू.जी. के अंतर्गत शामिल किया जायेगा.