रायपुर. दिल्ली दौर पर जाने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेसवार्ता कर ईडी के कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. भूपेश बघेल ने कहा, महादेव सट्टा ऐप पर राज्य सरकार ने कार्रवाई की है. ईडी को तो महादेव सट्टा ऐप के सौरभ चंद्राकर को गिरफ्तार करना चाहिए, जो कि देश बाहर बैठा है. जिस पर सरकार ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. लेकिन ईडी राजनीतिक रूप से कार्रवाई छत्तीसगढ़ में कर रही है.

आगे सीएम बघेल ने कहा, ईडी को शराब घोटाले का हिसाब बता देना चाहिए. कोयला घोटाले का हिसाब बता देना चाहिए. रमन सिंह को जवाब चिटफंड और पनामा पर देना चाहिए. आगे उन्होंने कहा, बीते चुनाव में भी विनोद वर्मा को घेरे थे. मुझे भी गिरफ्तार किया गया था. भाजपा सीधा चुनाव नहीं लड़ पा रही है.

07_01_2023-bhupesh_baghel_23286388

पाटन में विजय बघेल की दाल नहीं गलने वाली, इसलिए ED भेजा : CM

ED की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य सरकार ने पहले भी महादेव एप पर कार्रवाई की है. कई लोग जेल में है कि बेल में है, यदि ईडी को पकड़ना था तो जो बाहर है उसे लाना था. केवल अधिकारियों को पॉलिटिकल एंगल से ही देखा. अधिकारी का चुनाव में कैसे उपयोग कर सके, केवल यही देखा गया. भाजपा मान चुकी है कि पाटन में विजय बघेल की दाल नहीं गलने वाली है, इसलिए ED भेजा गया. अब और भी कार्यकर्ताओं के यहां जायेंगे.

केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही भाजपा : बघेल

ED की कार्रवाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर CM ने पलटवार करते हुए कहा, रमन सिंह पहले बताए इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक में किसकी रिकवरी हुई. ये रमन सिंह ने क्यों नहीं किया..? चिटफंड कंपनी पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई..? चिरंजीव कौन सा धंधा करते थे कि संपत्ति बढ़ गई, इनकी ऐसी कौन सी कमाई है..? यह प्रजातांत्रिक तरीके से प्रचार क्यों नहीं करती..? भाजपा को गलत तरीके से ही सरकार क्यों बनानी है.? टारगेट रूप से हमला हो रहा है, ऐसे में केवल अब कोर्ट का रास्ता ही बचा है. सत्ताधारी दल के लोग राजनीतिक लाभ लेने केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें