स्पोर्ट्स डेस्क. दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटरों में शुमार भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने आगामी एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए हुए यो-यो टेस्ट (Yo-Yo Test) में तहलका मचाते हुए कुल 17.2 अंक हासिल किए. कोहली अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं और वे कई मौके पर इसे साबित भी कर चुके हैं. क्रिकेट में फिटनेस का बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है. ऐसे में एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले कोहली का यो-यो टेस्ट में 17.2 अंक से पास होना उन्हें काफी आत्मविश्वास देगा. कोहली ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी.
बता दें कि, पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan & Sri Lanka) की संयुक्त मेजबानी में 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी बेंगलुरु में आयोजित फिटनेस कैंप में इकट्ठा हुए हैं. इस दौरान फिटनेस के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 13 दिन का एक विशेष कार्यक्रम भी तैयार किया है. फिटनेस कैंप में पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने यो-यो टेस्ट में अपनी फिटनेस का लोहा मनवाया. उन्होंने इन्स्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए यो-यो टेस्ट के स्कोर को साझा किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि खतरनाक यो-यो टेस्ट को खत्म करने की खुशी 17.2 स्कोर के साथ डन.
दरअसल, बीसीसीआई किसी भी टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों की फिटनेस को मापने के लिए यो-यो टेस्ट करवाती है. इस दौरान कुछ-कुछ दूरी पर रखे कोन के बीच खिलाड़ी तय समय सीमा के भीतर दौड़ते हैं. धीरे-धीरे कोन की दूरी कम की जाती है, जिससे किसी खिलाड़ी की फिटनेस और उसकी चपलता को भी परखा जाता है. ज्ञात हो कि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम महाद्वीपीय टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत दो सितंबर को कैंडी में करेगी. कुछ खिलाड़ी जो आयरलैंड दौरे पर टी20 सीरीज के लिए गए थे, वे भी जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें