नई दिल्ली. जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान नई दिल्ली क्षेत्र के बाजार बंद रहेंगे, जिसको लेकर व्यापारियों में नाराजगी है.

व्यापारिक संगठनों का कहना है कि हम सुरक्षा से लेकर सफाई तक के मामलों में सहयोग देने के लिए तैयार हैं. उन्हें बाजारों को खोलने की अनुमति दी जाए. नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव विक्रम का कहना है कि बाजार खुलेंगे तो दिग्गज देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वहां की मीडिया भी बाजारों को जान पाएगी. चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश गोयल का कहना है कि अगर आठ से 10 सितंबर के बीच तीन दिन के लिए बाजारों को बंद किया जाता है तो व्यापारियों को काफी नुकसान होगा. वहीं, दुकानें और बाजार बंद किए जाने पर मार्केट एसोसिएशन ने भी निराशा जताई है.

जरूरी वस्तुओं की दुकानों पर स्थिति साफ नहीं

नई दिल्ली क्षेत्र में सम्मेलन के दौरान आवश्यक वस्तु की दुकानों को लेकर भी स्थिति साफ नहीं होने की बात कही जा रही है. एनडीटीए के कार्यकारिणी सदस्य अमित गुप्ता ने कहा कि केमिस्ट, क्लीनिक चलाने वाले प्रोफेशनल आदि को लेकर भी स्थिति साफ नहीं है.