पंजाब से मथुरा वृंदावन जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए होशियारपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस (Hoshiarpur-New Delhi Express) को आगरा तक बढ़ा दिया है।
रेलवे ने होशियारपुर-मथुरा-आगरा कैंट एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया है। जिसके अनुसार आज से रिजर्वेशन शुरू हो जाएगी।
रेलवे द्वारा जारी समय सारणी में 14012 होशियारपुर से 26 अगस्त को रात में 10:25 मिनट पर चलकर आदमपुर (10.48), जालंधर छावनी(10.54), जालंधर सिटी (11.45), फगवाडा (12.10) , लुधियाना जंक्शन (12.55), चंढ़ीगढ सुबह (3.13), अंबाला छावनी (सुबह 4 बजे), करनाल (4.52), पानीपत जंक्शन होते हुए सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। जहां से 10 मिनट के ठहराव के बाद कोसीकलां सुबह 8 बजकर 50 मिनट, मथुरा जंक्शन 9 बजकर 27 मिनट पर पहुंचकर सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर आगरा छावनी पहुंचेगी।
बता दें कि 26 अगस्त को रात 9 बजे से होशियारपुर स्टेशन पर बिहारी जी का कीर्तन शुरू होगा, वहीं साढ़े 9 बजे से संत महातमा का प्रवचन व 10:25 मिनट पर केंद्रीय राज्यमंत्री सोमप्रकाश ट्रेन को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे।
- पार्षद के बेटे को नग्न करने का मामला मोदी- नड्डा तक पहुंचाः पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, 10 के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में FIR
- MP को जल्द मिलेगी एक और एयरपोर्ट की सौगात: सतना हवाई अड्डा तैयार, पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के तहत शुरू होंगी उड़ानें, यह कर सकेंगे बुकिंग, देखिए शेड्यूल
- सीएम नीतीश की मौजूदगी में MLC के लिए जदयू के ललन प्रसाद ने दाखिल किया नामांकन, जानें कब होगी वोटिंग?
- Bihar News: बिहार-नेपाल बॉर्डर से लाखों रुपये के इंसानी बाल बरामद
- उत्तराखंड के 28 पुलिस अफसरों का प्रमोशन : इंस्पेक्टर से सीओ के पद पर किया प्रमोट, देखें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी