गालों को गुलाबी दिखाने के लिए हम गुलाबी टिंट या कभी-कभी लिपस्टिक का इस्तेमाल भी करते है क्योंकि यह हमारे मेकअप को कम्प्लीट करता है और चेहरे में चार चांद लगाता है. Blush लगाना मेकअप का वो स्टेप है जिसको कोई लड़की नहीं भूलती. क्योंकि ब्लश ही चेहरे को बेदाग ग्लो देता है. लेकिन कई बार ब्लश चेहरे पर नहीं टिकता, जिसका कारण हो सकता है Blush का सही तरीके से इस्तेमाल न करना. आज हम आपको लंबे समय तक ब्लश के टिकने के tips बताएंगे.

स्किन को मॉइश्चराइजर करना जरूरी

एक बात ध्यान रखें कि Blush तभी सही से स्किन पर ब्लेंड होगा जब आपकी स्किन की तरीके से केयर होगी. मेकअप करने से पहले स्किन को साफ़ करे और उसे मॉइश्चराइज जरूर करें. एक बात और ध्यान देने वाली है कि ड्राई या ऑयली स्किन पर मेकअप आसानी से नहीं टिकता है. इसके लिए प्राइमर लगाना ना भूले. Read More – अब डायरेक्टर बनने वाली हैं Disha Patani, Youtube पर शेयर किया Video …

स्किन टाइप के लिए चुने सही फॉर्मूला

अगर आप मेकअप करने में बिगिनर हैं, तो पहले यह अच्छे से जान लें कि तीन तरह के ब्लश होते हैं- पाउडर, क्रीम और स्टेन. आपको अपनी स्किन टाइप के हिसाब से अपने लिए इसका चुनाव करना है. अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आपको स्टेन फॉर्मूला का चुनाव करना है। यह एक ड्यूई लुक देता है. वहीं, नॉर्मल स्किन के लिए क्रीम ब्लश ठीक रहते हैं. यह स्किन को एक हसीन लुक देते है और आपकी स्किन ड्राई टाइप की है तो फिर आपको पाउडर फॉर्मूला अप्लाई चुनना चाहिए.

ब्लश को टिश्यू से सेट करें

सेटिंग पाउडर आपके मेकअप को सेट रखने के लिए अच्छा प्रोडक्ट है. मगर ड्राई त्वचा को यह डल भी दिखा सकता है. वहीं, जब आप ब्लश का इस्तेमाल करती हैं, तो आप उसे लंबे समय तक टिकाये रखने की कोशिश करेंगी. सेटिंग पाउडर उसे सेट तो करेगा मगर स्किन को डल दिखाएगा. इसकी जगह टिश्यू पेपर की हेल्प से आप ब्लश को सबसे आखिर में सेट करने की कोशिश करें. इसके बाद मेकअप स्पंज से हल्के हाथ से दबाकर अपने Blush को सेट करने की कोशिश करें. यह आपकी स्किन की चमक को कम किए बिना किसी भी एक्स्ट्रा प्रोडक्ट को अब्सॉर्ब कर लेगा. Read More – Aks फिल्म की शूटिंग के दौरान रखा फ्रेंच शेव, जानिए क्यों इसी स्टाइल में नजर आते हैं अमिताभ बच्चन …

ब्लश को अच्छी तरह से करें ब्लेंड

स्किन पर ठीक तरह से ब्लश लगाने का मतलब यह है कि उसे अच्छी तरह स्किन पर ब्लेंड करें. कोई भी मेकअप प्रोडक्ट आपके चेहरे पर तभी अच्छा लगेगा, जब वो चेहरे पर ठीक से लगाया जाता है. स्किन पर मेकअप लगाने से पहले अपने ब्लेंडर को गीला कर उसमें से सारा पानी निचोड़ दें और स्किन पर डैब करके इस्तेमाल करे. यह आपके चेहरे पर चमक लाएगा.

क्रीम और पाउडर ब्लश का साथ में करें इस्तेमाल

अब आपको पता है कि किस स्किन टाइप पर किस तरह का ब्लश लगाया जाता है, लेकिन अगर आप अपने स्किन टाइप को नहीं पहचान पा रहें है, तो Blush को ज्यादा देर तक स्टेबल रखने के लिए पहले आप क्रीम ब्लश को फिर पाउडर ब्लश को चेहरे पर लगाएं और ब्रश से अच्छी तरह से ब्लेंड करें. आप टिंट और पाउडर Blush भी लगा सकती हैं. अपने मेकअप को पूरा करने के बाद इसे सेटिंग स्प्रे से फिनिश करें.