Sports Desk. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच की राइवलरी पूरी दुनिया में मशहूर है. अगर बात क्रिकेट मैदान की हो तो फिर सोने पर सुहागा. दोनों देशों की क्रिकेट टीम आगामी एशिया कप (Asia Cup 2023) में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने को तैयार है. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट (Salman Butt) ने भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को लेकर एक ऐसी बात कह दी है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. गौरतलब है कि इस बार एशिया कप का आयोजन ‘हाइब्रिड’ मॉडल पर पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan & Sri Lanka) में 30 अगस्त से किया जाएगा. पाकिस्तान अपने पहले मैच में नेपाल से घरेलू सरजमीं पर भिड़ेगा जबकि भारत इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ दो सितंबर को कैंडी में करेगा.
बता दें कि, एशियाई देशों (Asian Country) के पास एशिया कप इस वर्ष पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) की तैयारियों आखिरी मौका है. इस तरह के बड़े आयोजनों से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बट ने दोनों टीमों को लेकर बयान दिया है. उन्होंने अपने यूट्यूट चैनल पर कहा कि यह प्रयोग करने का समय नहीं है. इसमें कोई भी टीम ऐसी नहीं है जो 2000 के दशक की ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian cricket Team) जैसी रातों-रात कुछ भी कर सकता है और फिर भी जीत सकता है. वे नए खिलाड़ियों को मैदान पर उतारेंगे और मैच जीतेंगे. वे पुराने विजेताओं से खेलेंगे और फिर भी जीतेंगे. दोनों टीमें (भारत और पाकिस्तान) ऑस्ट्रेलिया की तरह नहीं हैं और वे यह बात अच्छी तरह से जानते हैं.
बाएं हाथ के पूर्व सलामी बललेबाज बट ने कहा कि भारत और पाकिस्तान की प्रतिस्पर्धा उन टीमों के खिलाफ है जो अपने दिनों में खतरा हो सकती हैं. ऑस्ट्रेलिया इन सब से मीलों आगे था. भले ही वह पांच विकेट जल्दी खो दें, फिर भी वे एक पारी में 275-300 रन बना सकते थे. ऑस्ट्रेलिया एक ड्रीम यूनिट था, भारत और पाकिस्तान कोई ड्रीम यूनिट नहीं हैं. 38 वर्षीय बट ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में भारत की बल्लेबाजी शानदार थी. अब, उन्हें एक शो दिखाना होगा. अगर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) बड़ा स्कोर नहीं बनाते हैं तो भारत के लिए अच्छी गेंदबाजी के खिलाफ मुश्किल हो जाती है. पाकिस्तान, अपने दिन पर एक कठिन गेंदबाजी पक्ष हो सकता है. विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला बहुप्रतीक्षित मुकाबला 14 अक्टबूर को दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेला जाएगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें