मुजफ्फरनगर. आज धर्म के नाम पर कई जगहों पर नफरत परोसने का काम चल रहा है. सोशल मीडिया पर एक शर्मनाक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक टीचर ने हिंदू बच्चों से कहा मुस्लिम छात्र के गाल पर थप्पड़ मारो. धर्म के आधार पर पिटवाने का वीडियो वायरल होते ही बवाल मच गया है.
वायरल वीडियो मुजफ्फरनगर का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो को लेकर राष्ट्रीय लोकदल ने बड़ा बयान दिया है. रालोद ने कहा कि अगर टीचर पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो बड़े आंदोलन करेंगे. फिलहाल पीड़ित के पिता ने इस मामले में थाने पर शिकायत की है.
बता दें कि मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में शिक्षिका ने मुस्लिम छात्र की उसके ही क्लास के अन्य छात्रों से पिटाई करवाई. महिला शिक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए, जिससे अन्य छात्रों ने मुस्लिम छात्र को बार-बार थप्पड़ मारा. इस प्रकरण के दौरान महिला टीचर ने अमर्यादित टिप्पणी भी की.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामलें में भाजपा सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मासूम बच्चों के मन में भेदभाव का जहर घोलना, स्कूल जैसे पवित्र स्थान को नफरत का बाज़ार बनाना – एक शिक्षक देश के लिए इससे बुरा कुछ नहीं कर सकता. ये भाजपा का फैलाया वही केरोसिन है जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है. बच्चे भारत का भविष्य हैं – उनको नफ़रत नहीं, हम सबको मिल कर मोहब्बत सिखानी है.
वीडियो में दिख रही महिला की पहचान तृप्ता त्यागी के रूप में है. वीडियो में तृप्ता त्यागी को बच्चों की ओर ताना मारते हुए, उन्हें बच्चे को जोर से थप्पड़ मारने के लिए प्रोत्साहित करते हुए दिखाया गया है. तृप्ता त्यागी नाम की महिला मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक स्कूल चलाती है.
इसे भी पढ़ें – स्कूल में भी सुरक्षित नहीं बेटियां, 10वीं की दो छात्राओं से टीचर ने किया गंदा काम, रोते हुए बच्चियां पहुंचीं घर
बताया जाता है कि वह अपने आवास से ही स्कूल का संचालन करती हैं. स्कूल का संचालन मंदसौरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव में होता है. स्कूल का नाम नेहा पब्लिक स्कूल है. 2019 तक स्कूल को मान्यता प्राप्त थी. उस मासूम छात्र का अपराध सिर्फ इतना था कि वह अपना होमवर्क पूरा नहीं कर पाया. इसके जवाब में महिला टीचर ने बच्चे को दूसरे सहपाठियों से थप्पड़ लगवा दिया.
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित परिवार ने अपने बच्चे को स्कूल से निकाल लिया. छात्र के पिता इरशाद ने कहा कि शिक्षक ने बच्चों के बीच झगड़ा भड़काया है। उन्होंने अब मामले को समझौते से सुलझा लिया है. परिवार ने स्कूल से छात्र की फीस भी वापस ले ली है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक