Rajasthan News: जयपुर. दिल्ली से जबलपुर जा रही फ्लाइट में यात्री की तबीयत बिगड़ने पर विमान की जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी मेडिकल लैंडिंग करवाई गई. बताया जा रहा है कि यात्री को मिर्गी का दौरा पड़ा था. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार एलाइंस एयरलाइन की फ्लाइट सुबह करीब आठ बजे दिल्ली से जबलपुर के लिए रवाना हुई. कुछ देर बाद विमान में बैठे यात्री राम कुमार आडवानी (52) की तबीयत बिगड़ गई. ब्लड प्रेशर बढ़ गया और मुंह से झाग निकलने लगे. साथ ही सीने में दर्द की शिकायत भी की.

इसके बाद सुबह 9.30 बजे पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर(एटीसी) को इमरजेंसी लैंडिंग की स्वीकृति मांगी. स्वीकृति मिलते ही सुबह 9.45 बजे फ्लाइट की जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई. यात्री को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. करीब आधे घंटे बाद फ्लाइट ने जबलपुर के लिए उड़ान भरी. फ्लाइट में 30 यात्री सवार थे. एयरपोर्ट पर पांच दिन में यहां दूसरी इमरजेंसी मेडिकल लैंडिंग हुई है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें