पंजाब के अमृतसर में बीते दिनों आर्म्स-NDPS मामलों के आरोपी के साथ पार्टी में गाते व नाचते दिखे पुलिस अधिकारियों पर डीजीपी पंजाब ने एक्शन लिया है।
डीजीपी गौरव यादव ने देर शाम आरोपी के साथ दिखे अमृतसर के 5 SHO को मलेरकोटला व मानसा ट्रांसफर कर दिया है। इन्हें जल्द नए स्टेशन पर जाने के आदेश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि अमृतसर के इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह, नीरज कुमार, गगनदीप सिंह, धर्मिंदर और हरिंदर सिंह को बीते दिनों लाइन हाजिर कर दिया गया था। वहीं, देर शाम डीजीपी गौरव यादव के इन सभी इंस्पेक्टरों के दूसरे जिले में ट्रांसफर के भी आदेश आ गए।
गुरविंदर सिंह, नीरज कुमार और गगनदीप सिंह को पटियाला रेंज के मलेरकोटला और धर्मेंद्र व हरिंदर सिंह को बठिंडा रेंज में मानसा भेज दिया गया है।
जिस कमल बोरी के साथ 5 इंस्पेक्टर व दो डीएसपी रैंक के अधिकारियों की वीडियो वायरल हुईं थी, उसके खिलाफ दर्ज आर्म्स एक्ट मामलों में अभी भी कोर्ट में सुनवाई चल रही है। मामलों की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बोरी के खिलाफ SSOC में दर्ज FIR 18 जो 2014 में दर्ज हुई, में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का नाम भी शामिल है।
इसके अलावा आरोपी सट्टेबाजारी, आर्म्स एक्ट, NDPS, हत्या प्रयास आदि मामलों में पहले भी कई बार नामजद हो चुका है। इनमें से भी कई मामलों में वह बरी हो चुका है और कई अभी भी विचाराधीन हैं।
- 47 साल बाद फिर खुली संभल दंगे की फाइल : 1978 में हुए विवाद की जांच शुरु, गृह विभाग और मानवाधिकार आयोग ने एक हफ्ते में मांगी रिपोर्ट
- World Powerful Passport List: सामने आई दुनिया की सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग, भारत को लगा झटका, जानें पाकिस्तान समेत अन्य देशों की स्थिति
- Yuzvendra Chahal से तलाक की खबरों के बीच Dhanashree Verma ने शेयर किया पोस्ट, चुप्पी तोड़ते हुए कहा- मैं खामोश हूं, तो उसे …
- पूर्व विधायक के बेटे की दबंगईः भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप, दी जेल भिजवाने की धमकी, शिकायत करने कार्यकर्ता पहुंचे SP ऑफिस
- Bihar News: इंडिया गठबंधन को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कह दी ये बड़ी बात