Rajasthan News: जयपुर. विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर रायशुमारी का दौर शुक्रवार से शुरू हो गया है. प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति सदस्य अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर पार्टी नेताओं से फीडबैक ले रहे हैं. इसके साथ दावेदारों से मिलकर भी राय ले रहे हैं.

CONGRESS

जयपुर में रविवार को शहर और देहात कांग्रेस की बैठकें बुलाई गई हैं. वहां पर प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य नेताओं से विचार विमर्श करेंगे. जयपुर शहर कांग्रेस की बैठक रविवार सवेरे 11 से दोपहर दो बजे तक जिला कांग्रेस कार्यालय रामचंद्र जी का मंदिर हवामहल के सामने होगी.

तीन से पांच नाम का पैनल बनेगा

प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे हर सीट पर तीन से पांच दावेदारों का पैनल बनाएं. इसमें फीडबैक के आधार पर देखा जाएगा कि कौन-कौन सी सीट पर कौन जिताऊ हो सकता है. इसके बाद 28 से 31 अगस्त तक जयपुर में ही स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकें होंगी. बैठकों में प्रदेश कांग्रेस के पैनल और कांग्रेस के सर्वे रिपोर्ट पर मंथन होगा और उसके बाद एक राय से अंतिम पैनल बनाया जाएगा. स्क्रीनिंग की बैठकों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कमेटी के चेयरमैन और सदस्य मौजूद रहेंगे.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें