Rajasthan News: जयपुर. विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर रायशुमारी का दौर शुक्रवार से शुरू हो गया है. प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति सदस्य अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर पार्टी नेताओं से फीडबैक ले रहे हैं. इसके साथ दावेदारों से मिलकर भी राय ले रहे हैं.
जयपुर में रविवार को शहर और देहात कांग्रेस की बैठकें बुलाई गई हैं. वहां पर प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य नेताओं से विचार विमर्श करेंगे. जयपुर शहर कांग्रेस की बैठक रविवार सवेरे 11 से दोपहर दो बजे तक जिला कांग्रेस कार्यालय रामचंद्र जी का मंदिर हवामहल के सामने होगी.
तीन से पांच नाम का पैनल बनेगा
प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे हर सीट पर तीन से पांच दावेदारों का पैनल बनाएं. इसमें फीडबैक के आधार पर देखा जाएगा कि कौन-कौन सी सीट पर कौन जिताऊ हो सकता है. इसके बाद 28 से 31 अगस्त तक जयपुर में ही स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकें होंगी. बैठकों में प्रदेश कांग्रेस के पैनल और कांग्रेस के सर्वे रिपोर्ट पर मंथन होगा और उसके बाद एक राय से अंतिम पैनल बनाया जाएगा. स्क्रीनिंग की बैठकों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कमेटी के चेयरमैन और सदस्य मौजूद रहेंगे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘लुटेरी दुल्हन’ के हुस्न का मायाजाल: शादी का झांसा देकर जवान लड़कों को फंसाती है, कंगाल करने के बाद फरार हो जाती है ‘Looteri Dulhan’
- BREAKING NEWS: महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भयानक आग, कई टेंट जलकर हुए खाक, मचा हड़कंप
- Bharat Mobility Global Expo 2025: MG Motor ने पेश की दो इलेक्ट्रिक कारें, जानिए MG Cyberster की खासियत
- Vidhan Sabha Chunav: कांग्रेस ने पंजाब के तीन नेताओं को दी चुनाव की अहम जिम्मेदारी…
- Jharkhand: बाबूलाल मरांडी बनेंगे नेता प्रतिपक्ष! दिल्ली चुनाव के बाद होगी पर्यवेक्षको की नियुक्ति