Bihar Court Firing: बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और अपराधियों का मनोबल भी सातवें आसमान पर है. समस्तीपुर में जिस तरह से बदमाशों ने दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में घुसकर कैदियों को गोली मारी है, उससे तो यही लगता है कि यहां के लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. बताया जा रहा है कि लोगों से भरे कोर्ट परिसर में घुसकर बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. अचानक हुई फायरिंग से परिसर में भगदड़ मच गई.

अपराधियों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया

कोर्ट परिसर में एक पल के लिए किसी को समझ नहीं आया कि मामला क्या है और गोलियों की आवाज कहां से आ रही है. जब फायरिंग रुकी तो दो कैदी घायल पड़े थे. गोली लगने से दोनों कैदी बुरी तरह घायल हो गये.

इसके बाद दोनों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. गोली लगने से घायल कैदियों में प्रभात चौधरी नीम चक्र और प्रभात कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दूधपुरा के रहने वाले हैं.

दोनों कैदी पेशी पर जा रहे थे

बताया जा रहा है कि आज दोनों की कोर्ट में पेशी थी. दोनों को जेल से पेशी के लिए लाया गया था और दोनों कोर्ट के अंदर जाने वाले थे. इससे पहले ही अपराधियों ने दोनों को गोलियों से निशाना बना दिया. कोर्ट परिसर में फायरिंग की सूचना पर सदर डीएसपी मौके पर पहुंचे और जांच की.

दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में इस तरह की घटना से लोग सहम गये. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकले. सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

BIHAR CRIME
BIHAR CRIME

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus