Fake pilot poses to impress girlfriend in Vadodara of Gujarat: गुजरात में रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करना एक युवक को उस वक्त भारी पड़ गया, जब उसे एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल, युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए पायलट बनने का ड्रामा रचा था, लेकिन यह ड्रामा ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और एयर इंडिया की फ्लाइट में पायलट की वर्दी पहनकर जाने और खुद को पायलट बताने के आरोप में एयरफोर्स कर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान 20 वर्षीय रक्षित मंगेला के रूप में हुई है. वह मूल रूप से मुंबई के विले पार्ले के रहने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक, रक्षित पायलट बनना चाहते थे, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने मुंबई के ही एक निजी संस्थान में ग्राउंड स्टाफ की ट्रेनिंग ली.
वहीं प्लेन से प्यार करने वाले रक्षित अपनी इच्छा पूरी करने के लिए पायलटों और फ्लाइट के पास खड़े होकर फोटो खिंचवाते थे. वह लड़कियों को वही तस्वीरें भेजता था और उन्हें प्रभावित करने की कोशिश भी करता था.
सुरक्षा बलों ने बताया कि रक्षित ने ऐसी तस्वीरें दिखाकर अहमदाबाद, राजकोट और मुंबई के अलावा नीदरलैंड में भी चार गर्लफ्रेंड बनाई हैं. इतना ही नहीं, वह नीदरलैंड में रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हवाई यात्रा करने के लिए फ्लाइट टिकट भी बुक करता था.
लड़कियों को इम्प्रेस करने में माहिर रक्षित को जब पता चला कि उसकी एक गर्लफ्रेंड अब हैदराबाद में है तो वह वडोदरा एयरपोर्ट आ गया. उसने अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए हैदराबाद जाने का फैसला किया, लेकिन वडोदरा एयरपोर्ट पर ही रक्षित की पोल खुल गई. सुरक्षा बलों ने उसे वहीं पकड़ लिया. उसे पकड़कर हरणी पुलिस को सौंप दिया.
हरणी थाने में मामला दर्ज
सीआईएसएफ ने इस युवक के खिलाफ वडोदरा हरनी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने रक्षित से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि इस युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए ही ऐसी हरकत की थी.
जानकारी के मुताबिक, युवक ने खुद को पायलट बताया और चार लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाया. फिर हरनी पुलिस ने इस युवक से कहा कि वह अपनी सभी गर्लफ्रेंड्स को यह संदेश भेजे कि वह असली पायलट नहीं है.
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को युवक के पास से किसी आतंकी संगठन से जुड़े कोई संदिग्ध दस्तावेज या अन्य जानकारी नहीं मिली. आगे की कार्रवाई के बाद देर रात युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक