रायपुर- राज्य शासन द्वारा अनुमोदित तारामण्डल का निर्माण भिलाई में किया जाएगा, जिसके निर्माण पर 17 करोड़ 30 लाख रूपए की लागत आएगी. तारामण्डल का निर्माण छत्तीसगढ़ रीजनल साईंस सेंटर सोसायटी के वैज्ञानिक कार्यक्रम के तहत किया जाएगा. उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने आज मंत्रालय में आयोजित बैठक में इस बात की जानकारी दी. विभागीय काम-काज की समीक्षा बैठक के दौरान पाण्डेय ने कहा कि इनोवेशन स्कूल निर्माण के लिए राज्य शासन द्वारा सात करोड़ रूपए की स्वीकृति दी गयी है. इसी प्रकार इनोवेशन हब के लिए एक करोड़ 80 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं. छत्तीसगढ़ विज्ञान केन्द्र में फूलने वाले गुम्बदनुमा तारामण्डल में खगोल विज्ञान से संबंधित जानकारियां मिलती है. तारामंडल के निर्माण से प्रदेश भर के छात्र-छात्राओं को विज्ञान से संबंधित रोचक जानकारी मिल सकेगी…