गरियाबंद। उत्कृष्ट गरियाबंद अभियान अंतर्गत शिक्षा गुणवत्ता में सुधार, शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम एवं बोर्ड परीक्षा में मेरिट के लक्ष्य को लेकर जिले में विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है. इसी के तहत जिले के सभी 151 हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के निरीक्षण, बच्चों को अच्छे पढ़ाई के लिए प्रेरित करने एवं शासन की विभिन्न योजनाओं के निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारी तय किए गए हैं.
नोडल अधिकारियों द्वारा प्रतिमाह हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया जाएगा. बच्चों को अच्छे प्रदर्शन के लिए क्लास लेकर मोटिवेट किया जाएगा. इसी के तहत आज जिले के सभी 151 हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में नोडल अधिकारियों के द्वारा स्कूलों का निरीक्षण किया गया.
साथ ही बच्चों की मोटिवेशनल क्लास लेकर उनको परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया गया. इसी तारतम्य में कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज नहरगांव के शासकीय हाई स्कूल में पहुंचकर कक्षा दसवीं के बच्चों को विज्ञान का पाठ पढ़ाया.
उन्होंने बच्चों को ओम के नियम, विद्युत आवेश आदि के बारे में विस्तार से समझाया. साथ ही बच्चों से विभिन्न सवाल पूछे तथा उनकी पढ़ाई के बारे में जाना. कलेक्टर ने बच्चों को बोर्ड में अच्छे नंबर लाने के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही शासन द्वारा कराए जाने वाले हेलीकॉप्टर जॉय राइड का लाभ लेने के लिए मेरिट सूची में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान एसडीएम गरियाबंद भूपेंद्र साहू, नोडल अधिकारी मनोज केला एवं आर एस साहू सहित सभी शिक्षकगण मौजूद रहे.
कलेक्टर ने आंगनबाड़ी में खेल खेल में परखा रंगो, शब्दों और वर्णमाला का ज्ञान- कलेक्टर छिकारा ने नहरगांव में आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया. उन्होंने केंद्र में पहुंचकर छोटे बच्चों के पढ़ने, खेलने और खाने की सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर ने खेल खेल में बच्चों के बेसिक ज्ञान को भी परखा. उन्होंने खिलौनों को उठाकर विभिन्न प्रकार के रंगों के बारे में बच्चों से पूछा.
साथ ही बोर्ड पर लिखे शब्दों और वर्णमाला के बारे में भी पूछा. बच्चों ने भी बड़ी ही मासूमियत और चहकते हुए अल्फाबेट और रंगों को पहचान करके ऊंची आवाज में बोल के सुनाया. इस पर कलेक्टर ने बच्चों को स्नेह करते हुए उन्हें चॉकलेट का वितरण किया.
इस दौरान कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से वितरित किए जाने वाले पूरक पोषण आहारों के बारे में जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से ली. उन्होंने बच्चों, गर्भवती – शिशुवती महिलाओं तथा कुपोषण स्तर की जानकारी लेकर नियमित पौष्टिक आहार का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश कार्यकर्ता को दिए.
पीडीएस दुकान की व्यवस्थाओं का भी लिया जायजा
कलेक्टर छिकारा ने नहरगांव में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने पीडीएस दुकान से खाद्यान्न वितरण और हितग्राहियों की संख्या आदि की जानकारी दुकान संचालक से ली.उन्होंने नमक, शक्कर, चना और चांवल के स्टॉक और ऑनलाइन एंट्री से संबंधित जानकारी ली.
कलेक्टर ने पीडीएस दुकान में रखे गए खाद्यान सामग्रियों का भौतिक मिलान करवाया. साथ ही हितग्राहियों को नियमित राशन वितरण के लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने नहरगांव में उप स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया.
उन्होंने मरीजों के इलाज के लिए सुनिश्चित की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया. कलेक्टर ने गांव के सभी लोगों के आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड निर्माण की जानकारी लेकर छूटे हुए सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने और उसका स्वास्थ्य पोर्टल में ऑनलाइन एंट्री करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. इस दौरान कलेक्टर छिकारा ने उप स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय होकर काम करने के निर्देश केंद्र प्रभारी को दिए.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक