बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के खानपुर क्षेत्र में शनिवार को खराब पड़े ट्यूबवेल की बिजली मोटर निकालने के लिये कुएं में उतरे तीन किसानों की जहरीली गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपये की मदद करने की घोषणा की है।
इसे भी पढ़ें: Madurai Train Fire: मदुरै हादसे को सपा अध्यक्ष ने बताया रेलवे की लापरवाही, अखिलेश और मायावती ने की ये मांग
दरअसल, पूरा मामला जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र के जाडौल गांव का है। जहां शनिवार की सुबह तीन किसान हंसराज, अनिल व कैलाश खेत के कुएं में लगे ट्यूबवेल की मोटर को ठीक करने के लिए उतरे थे। तीनों अंदर काम ही कर रहे थे कि अचानक उनका दम घुटने लगा और सभी बेहोश हो गए। माना जा रहा है कि कुएं में जहरीली गैस होने और ऑक्सीजन की कमी के कारण से ऐसा हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीनों को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें: मदुरई में ट्रेन हादसे का मामला, UP के 6 मृतकों की पुलिस और रेलवे ने की पहचान
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र के जाडौल का मामला है। मामले की जांच की जा रही है। तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण पर कुछ कहा जा सकता है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपए की मदद करने की घोषणा की है।
इसे भी पढ़ें: RSS की बड़ी बैठक: लव जिहाद, नूंह-मणिपुर हिंसा जैसे मुद्दों पर चिंतन, भागवत बोले- एकजुट हो हिंदू
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक