नई दिल्ली . जी-20 सम्मेलन के दौरान तीन दिनों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से आने-जाने वाली कई उड़ानों को विमान कंपनियों ने रद्द कर दिया. तीन दिन के लिए 80 विमान दिल्ली एयरपोर्ट से न उड़ान भरेंगे और न ही वापस आएंगे.
एयरपोर्ट संचालन कंपनी डायल का कहना है कि यात्रियों की कमी और उस दिन ट्रैफिक पुलिस के इंतजामों को ध्यान में रखते हुए यात्राओं को रद्द करने के लिए आवेदन किया है. इनमें से अधिकांश यात्राएं ऐसी जगहों पर हैं, जहां कम यात्री सफर करते हैं. व्यस्त रूटों पर कोई विमान यात्रा रद्द नहीं की जा रही है. डायल प्रवक्ता के अनुसार भारत में जी-20 सम्मेलन के आयोजन के दौरान कुछ विमान कंपनियों ने तीन दिन के लिए कुछ यात्राएं रद्द करने के लिए आवेदन दिया है.
यात्रा रद्द करने की मांग
दिल्ली एयरपोर्ट पर अभी तक आने-जाने वाली कुल 160 यात्राओं को रद्द करने की मांग हुई है. दिल्ली एयरपोर्ट से होने वाली उड़ान का यह महज 6 फीसदी है. सूत्रों का कहना है कि अभी तक विदेशी मेहमानों के 50 विमान की पार्किंग के लिए एयरपोर्ट पर जगह मांगी गई थी. इनमें से लगभग 20 विमान एयरफोर्स पालम स्टेशन, 20 विमान टर्मिनल-1, 3 विमान कार्गों एवं अन्य विमान को टी-3 पर खड़ा करने का निर्णय लिया गया है.