शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में आज बीजेपी में दिनभर बैठकों का दौर चलेगा। अनुसूचित जाति मोर्चा और जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर मीटिंग बुलाई गई है। सुबह 10 बजे अनुसूचित जाति मोर्चा और दोपहर 3 बजे जन आशीर्वाद यात्रा की बैठक होगी।

भाजपा सुबह 10 बजे अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक करेगी। जिसमें कई बड़े नेता शामिल होंगे। इस बैठक में अनुसूचित जाति समाज में पैठ बढ़ाने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। अनुसूचित जाति मोर्चे के पदाधिकारी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाएगी। बीजेपी की कोशिश अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित सीटों पर जीत हासिल करने की हैं।

वहीं जन आशीर्वाद यात्रा की बैठक में प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महाहमंत्री हितानंद, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश शामिल होंगे।

MP Election 2023: रक्षाबंधन के तुरंत बाद आ सकती है बीजेपी की दूसरी सूची, 64 सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर मंथन जारी

2 सितंबर से जनआशीर्वाद यात्रा

प्रदेश में 2 सितंबर से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू होगी। पांच अलग अलग संभागों में यात्रा निकाली जाएगी। इसे लेकर आज रणनीति बनाई जाएगी। जन आशीर्वाद यात्राएं 22 दिन में 10 हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी। यात्रा खत्म होने के बाद 25 सितंबर को भोपाल मे कार्यकर्ता महाकुंभ होगा। यात्रा को लेकर 7 रथ तैयार किए गए। पांच रथ पर यात्रा निकलेगी, 2 रथ रिजर्व में रखे गए हैं।

पीसीसी चीफ का दिल्ली दौरा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे। जहां वे पार्टी हाईकमान से मुलाकात करेंगे। चुनावी साल में मध्य प्रदेश की सियासत को लेकर चर्चा करेंगे। 2 सितंबर को होने वाली बैठक को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

बड़ी खबर: कल बहनों को बड़ा तोहफा देंगे CM शिवराज, सिलेंडर या लाडली बहना योजना की बढ़ा सकते हैं राशि

चुनाव से पहले करणी सेना दिखाएगी ताकत

विधानसभा चुनाव से पहले करणी सेना आज शक्ति प्रदर्शन करेगी। भोपाल के दशहरा मैदान में सुबह 10 बजे करणी सेना का महापड़ाव होगा। महापड़ाव और शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से अपनी 19 सूत्रीय मांगों को सरकार के सामने रखेगी। करणी सेना पहले भी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर चुकी है।

ये हैं प्रमुख मांगे

चुनाव में समाज के प्रतिनिधित्व, लव जिहाद, लैंड जिहाद समेत 19 सूत्रीय मांग है। क्षत्रिय कल्याण बोर्ड, सवर्ण आयोग, सनातन बोर्ड का गठन, लव जिहाद, लैंड जिहाद के खिलाफ कानून बनाने और गौ हत्या मुक्त मध्य प्रदेश जैसी मांगे रखी जाएगी। विधानसभा चुनाव में प्रतिनिधित्‍व देने की भी मांग होगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus