नई दिल्ली. बुजुर्गों को वीडियो कॉल कर हनी ट्रैप में फंसाने वाले गिरोह के एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ा है. आरोपी ने बुजुर्ग से 12.80 लाख रुपये ठगे थे. पुलिस ने मेवात के गांव से बझेड़ी से आरोपी बरकत खान को गिरफ्तार किया.
डीसीपी शाहदरा के मुताबिक 18 जुलाई को साइबर थाने में बुजुर्ग ने शिकायत दी थी कि उनके पास व्हाट्सऐप से युवती ने वीडियो कॉल की, फिर उनके पास एक स्क्रीनशॉट आया. फिा एक व्यक्ति ने कॉल कर खुद को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा से बताया और कहा कि उनका अश्लील वीडियो आया है. बुजुर्ग को धमकाते हुए कहा कि वीडियो वायरल कर देंगे. आरोपियों ने धमकाकर पीड़ित से 12.80 लाख रुपये वसूल लिए. आरोपी ने बताया कि वह पड़ोसी शौकीन के साथ छह महीने से लोगों को ब्लैकमेल कर रहा था.