Preparation to promote night life in Mumbai: मुंबई. मुंबई में नाइट लाइफ को बढ़ावा देने के लिए बीएमसी ने फूड ट्रक पॉलिसी लागू करने का फैसला किया है. लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण यह योजना लंबे समय से लटकी थी. उद्धव ठाकरे सरकार में तत्कालीन मंत्री आदित्य ठाकरे ने इसके लिए पहल की थी. तब BJP ने इसका विरोध किया था.
हालांकि, BMC स्टैंडिंग कमेटी का अध्यक्ष रहते हुए तब यशवंत जाधव ने भायखला में फूड ट्रक की शुरुआत कर दी थी. लेकिन बीएमसी ने विवाद के बाद सड़क से ट्रक हटा लिया था. अब एक बार फिर यशवंत जाधव (अब एकनाथ शिंदे गुट के पूर्व नगरसेवक) की एरिया से ही इसकी शुरुआत हो रही है.
महिला एवं दिव्यांग को 50% आरक्षण
फूड ट्रक पॉलिसी में महिलाओं, शिक्षित बेरोजगारों और दिव्यांगों के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण रहेगा. 50 प्रतिशत ट्रक का वितरण सेंट्रल परचेज डिपार्टमेंट द्वार टेंडर प्रक्रिया के तहत किया जाएगा.